India vs England 1st Test Live Streaming and Timimgs: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला आज यानि 20 जून हो खेला जाएगा। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाने वाला यह मैच सुबह नहीं बल्कि भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
इस मैच का पहला सेशन शाम 3:30 बजे से शुरू होकर 5:30 बजे तक चलेगा। यह सेशन दो घंटे का होगा। इसके बाद लंच ब्रेक होगा। फिर शाम 6:10 बजे से मैच का दूसरा सेशन शुरू होगा, जो रात 8:10 बजे तक चलेगा। इसके बाद 8:10 से 8:30 बजे तक का टी ब्रेक होगा। फिर रात 8:30 बजे से आखिरी सेशन शुरू होगा, जो रात 10:30 बजे तक चलेगा। हालांकि, इस दौरान यह ध्यान रखा जाएगा कि अगर बारिश या किसी वजह से खेल में रुकावट नहीं आई, तो पूरा 90 ओवर का खेल कराया जाए।
लीड्स टेस्ट के सेशन की टाइमिंग इस प्रकार हैं -
पहला सेशन - 3.30 PM से 5.30 PM तक
लंच ब्रेक (5.30 PM से 6.10 PM)
दूसरा सेशन - 6.10 PM से 8.10 PM तक
टी ब्रेक (8:10 PM से 8:30 PM)
तीसरा सेशन - 8.30 PM से 10.30 PM तक
IND vs ENG: कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड का पहला टेस्ट मुक़ाबला 20 जून यानि शुक्रवार को खेला जाएगा।
IND vs ENG: कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड का पहला टेस्ट मुक़ाबला लीड्स के ऐतिहासिक हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा।
IND vs ENG: कब शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड का पहला टेस्ट मुक़ाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 3 बजे होगा।
IND vs ENG: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के मुक़ाबले?
भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
IND vs ENG: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप और सोनी लीव एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।
IND vs ENG: फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
जियो सिनेमा ऐप पर इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में मैच देख सकते हैं।
Updated on:
20 Jun 2025 07:37 am
Published on:
19 Jun 2025 04:25 pm