21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: जायसवाल के तूफानी अर्धशतक से भारत की ठोस शुरुआत, इंग्लैंड के 246 के जवाब में टीम इंडिया 119/1

IND vs ENG 1st Test: भारत बनाम इंग्‍लैंड के पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। यशस्‍वी जायसवाल 76 रन तो शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं। अब भारतीय टीम इंग्‍लैंड से पहली पारी के आधार पर 127 रन पीछे है।

2 min read
Google source verification
ind_vs_eng_1st_test_day_1_stumps.jpg

IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। इंग्लिश टीम को अच्‍छी शुरुआत भी मिली, लेकिन अश्विन ने आते ही सलामी जोड़ी को तोड़ दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम महज 246 रन पर सिमट गई। इंग्‍लैंड के लिए बेन स्‍टोक्‍स ने 70 की पारी खेली। वहीं भारत के लिए अश्विन-जडेजा ने 3-3 तो अक्षर-बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। यशस्‍वी जायसवाल 76 रन तो शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं। अब भारतीय टीम इंग्‍लैंड से पहली पारी के आधार पर 127 रन पीछे है।


इंग्‍लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमटने के बाद सलामी बल्‍लेबाजों ने भारतीय टीम को अच्‍छी शुरुआत दी। 12 ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांग दिए थे। यशस्‍वी जायसवाल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे।

13वां ओवर लेकर आए जैक लीच की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा (24) ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और स्‍टोक्‍स को कैच थमा बैठे। पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। यशस्‍वी जायसवाल 76 रन तो शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं।

125 के स्‍कोर पर इंग्‍लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

इससे पहले इंग्‍लैंड टॉस जीतकर बैजबॉल क्रिकेट शैली में खेलते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन बना लिए थे। इसी बीच अश्विन ने इंग्‍लैंड को पहला झटका बेन डकैट (35) के रूप में दिया। इंग्‍लैंड को दूसरा विकेट 58 के स्‍कोर पर जडेजा ने गिराया।

फिर अश्विन ने 60 के स्‍कोर पर जैक क्राउली (20) को पगबाधा आउट कर तीसरा झटका दिया। लंच के बाद इंग्‍लैंड का चौथा विकेट 121 के स्‍कोर पर जोनी बेयरस्‍टो को अक्षर और फिर 125 के स्‍कोर पर जो रूट (29) जडेजा का शिकार बने। इस तरह महज 125 के स्‍कोर पर इंग्‍लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई।

बेन स्‍टोक्‍स खेली कप्‍तानी पारी

इंग्‍लैंड की पारी को छठा झटका 137 के स्‍कोर पर बेन फोक्‍स (4) के रूप में अक्षर ने दिया। इसके बाद 155 के स्‍कोर पर सातवां रेहान अहमद (13) के रूप में बुमराह ने दिया। फिर जडेजा ने टॉम हार्टले को एक रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड कर 193 पर 8वां झटका दिया।

इसके बाद अश्चिन ने 9वां झटका 234 के स्‍कोर पर मार्क वुड (11) को बोल्‍ड करके दिया। इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स (70) बनाकर बुमराह का शिकार बने और इस तरह इंग्‍लैंड की पहली पारी 246 रन पर ऑलआउट हो गई।