
India vs England
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे मुकाबला कल ओल्ड ट्रैफर्ड, मैदान मैनचेस्टर में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता था तो दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भी 100 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर बेहतरीन वापसी की थी। अब आखिरी और निर्णायक मुकाबला दोनों टीमों के बीच कल 3:30 बजे भारतीय समय अनुसार मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इस मैच को आप कहां पर फ्री भी देख सकते हैं आइए आपको बताते हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले को आप दोपहर 3:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। टीवी पर आप इसे फ्री में देख पाएंगे लेकिन अगर आपके पास सोनीलिव एप है तो उसके लिए सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है बिना सब्सक्रिप्शन के आप इसे सिर्फ 5 मिनट ही देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कही ये बड़ी बात
इसके अलावा अगर आपके घर में डीडी फ्री डिश लगा हुआ है तो आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी शुल्क चुकाने की आवश्यकता नहीं है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले को भारत सरकार के स्पोर्ट्स चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर आप फ्री में लाइव टेलीकास्ट देख सकतें हैं।
दोनों टीमों के लिए ही यह करो या मरो का मुकाबला है जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। इससे पहले टी-20 सीरीज भारतीय टीम ने जीती थी तो टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई। भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले वनडे के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी तो इंग्लैंड भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर भारत को रोकना चाहेगी। देखते हैं कौन इस वनडे सीरीज पर कब्जा जमाता है। ताजा अपडेट के लिए आप बने रहे patrika.com के साथ
Updated on:
17 Jul 2022 12:19 pm
Published on:
16 Jul 2022 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
