scriptInd vs Eng : टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास, तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त | India vs England, 3rd Test, Day and Night Test Day 1 Highlights | Patrika News

Ind vs Eng : टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास, तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

locationनई दिल्लीPublished: Feb 26, 2021 07:51:29 am

-तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड 10 विकेट से रौंदा।-इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए।-टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त।

india_vs_england-003.jpg

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने तीसरा टेस्ट मैच 10 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए सिर्फ 48 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया ने 7.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए जीत हासिल कर ली। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 25 रन और शुभमन गिल ने 21 बॉल में 15 रन बनाकर टीम इंडिया को विजयी बनाया।

भारत को मिला था 48 रन का लक्ष्य
दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 81 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। जबकि टीम इंडिया ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भारत को 33 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। भारत की और से दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत की इबादत लिखी। दूसरी पारी में एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर के खाते में गया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए थे। भारत की पारी समाप्त होने के साथ ही चायकाल की घोषणा हुई। भारत की पारी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित ने 96 गेंदों पर 11 चौकों के सहारे सर्वाधिक 66 रन बनाए। रोहित के अलावा कप्तान कोहली ने 27, अश्विन ने 17, शुभमन ने 11, रहाणे ने सात, पंत ने एक, पुजारा शून्य, वाशिंगटन सुंदर शून्य, अक्षर पटेल शून्य और जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाए जबकि ईशांत शर्मा 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की ओर से रूट ने पांच, लीच ने चार और जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड: 48.4 ओवर में 112 रन (जैक क्रॉले 53, जो रूट 17; अक्षर पटेल 6/38, आर. अश्विन 3/6) भारत: 53.2 में 145 (रोहित शर्मा 66, विराट कोहली 27, आर. अश्विन 17, जो रूट 5/8, जैक लीच 4/54)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो