
IND vs ENG 3rd Test Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 15 फरवरी से राजकोट में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि सिराज और जडेजा वापसी कर रहे हैं तो वहीं सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया गया था। इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड की वापसी हुई है। पहले और दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम जहां तीन स्पिनर और एक तेज गेंदबाज के साथ उतरी थी, वहीं, आज स्पिनर और दो पेसर के साथ उतरी है।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 133 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 51 मैचों में जीत दर्ज की है तो भारतीय टीम ने 32 टेस्ट अपने नाम किए हैं। जबकि 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। वहीं, भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड और भारत के बीच कुल 66 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 23 तो इंग्लैंड ने 15 टेस्ट मैच जीते हैं और 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
Published on:
15 Feb 2024 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
