28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ind vs Eng 4th Test Weather Report: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में बारिश बन सकती है विलेन, जानें पांचों दिन के मौसम का हाल

Ind vs Eng 4th Test Weather Report: भारत बनाम इंग्‍लैंड चौथे टेस्‍ट के पांचों दिन 23 से 27 जुलाई को मैनचेस्‍टर में बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। आइये मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पांचों दिन के मौसम का हाल विस्‍तार से जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 22, 2025

Ind vs Eng 4th Test Day 4 Weather Report

Ind vs Eng 4th Test Day 4 Weather Report: मैनचेस्‍टर स्थित ओल्‍ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड। (फोटो सोर्स: IANS)

India vs England 4th Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में फिलहाल मेजबान टीम ने 2-1 से बढ़त बना रखी है। इस सीरीज का चौथा टेस्‍ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर ओल्‍ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी, ताकि सीरीज में फिर से वापसी की जा सके। वहीं, बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्लिश टीम इस मैच को जीतकर 3-1 से अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में दोनों के बीच बेहद कड़ा और रोमांचक मुकाबला होने की उम्‍मीद है। लेकिन इस मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। आइये मैनचेस्‍टर में पांचों दिन के मौसम का पूर्वानुमान आपको बताते हैं।

मैनचेस्‍टर में पांचों दिन बारिश के आसार

द एक्‍यूवेदर चैनल के मुताबिक, मैनचेस्‍टर में चौथे टेस्‍ट के पांचों दिन बारिश होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो तेज गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिल सकती है। इंग्लैंड में लगभग तीन महीनों से बारिश नहीं हुई है, अगर कहीं बारिश होने वाली है तो वह मैनचेस्टर ही होगा, जैसा कि हमेशा ऐसा होता है।

23 जुलाई 15 प्रतिशत बारिश की संभावना

चौथे टेस्‍ट के पहले दिन को मैनचेस्‍टर में दिनभर बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही 15 प्रतिशत बारिश की संभावना भी जताई गई है। इस दौरान उत्‍तर-पश्चिम से करीब 14 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी। बुधवार को यहां न्‍यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बारिश के चलते पहले दिन कुछ ओवर का खेल प्रभावित हो सकता है।

24 जुलाई को भी बरसेंगे बादल

भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट के दूसरे दिन भी मैनचेस्‍टर के आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही करीब 15 प्रतिशत बारिश की संभावना भी व्‍यक्‍त की गई है।  इस दिन उत्‍तर-पश्चिम से करीब 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। गुरुवार को मैनचेस्‍टर में न्‍यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। दूसरे दिन भी कुछ ओवर का खेल प्रभावित हो सकता है।

25 जुलाई को मौसम साफ रहने के आसार

चौथे टेस्‍ट के तीसरे दिन मैनचेस्‍टर में सिर्फ 8 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। दिनभर सूरज बादलों से लुकाछिपी करता रहेगा। इस दिन पश्चिम की ओर से करीब 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। शुक्रवार को मैनचेस्‍टर में न्‍यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस दिन पूरा खेल होने के आसार हैं।

26 जुलाई को 18 प्रतिशत बारिश का अनुमान

मैनचेस्‍टर में चौथे दिन बादलों की आवाजाही के बीच 18 प्रतिशत बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। इस दिन पश्चिम की ओर से करीब 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। शनिवार को मैनचेस्‍टर में न्‍यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। दिन में बारिश की ज्‍यादा संभावना के चलते कुछ ओवर का खेल प्रभावित हो सकता है।

27 जुलाई को सबसे ज्‍यादा बारिश की संभावना

चौथे टेस्‍ट के पांचवें और आखिरी दिन मैनचेस्‍टर में सबसे ज्‍यादा 43 प्रतिशत बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। इस दिन पश्चिम की ओर से चलने वाली हवाएं भी 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। रविवार को मैनचेस्‍टर में न्‍यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। बारिश की सबसे ज्‍यादा संभावना के चलते इस दिन का काफी खेल धुल सकता है।