5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG 5th Test Day 2: दूसरे दिन इंग्लैंड के गिरे 5 विकेट भारतीय गेंदबाजों का दबदबा, भारत से अभी 332 रन पीछे

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं

2 min read
Google source verification
IND vs ENG

IND vs ENG

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 27 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की गई और इंग्लैंड के पांच महत्वपूर्ण विकेट निकाले। क्रीज पर इस समय जॉनी बेयरस्टो 12 और बेन स्टोक्स 0 रन बनाकर मौजूद है

Joe Root सस्ते में निपटे

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट आज चल नही सके, वह 31 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। इसके अलावा एलेक्स लीज 6 और जैक करौली ने 9 रन बनाए। ओली पॉप 10 रन बनाकर सस्ते में निपटे। इसके अलावा जो रुट के आउट होने के बाद भेजे गए नाइटवॉचमैन जैक लीच भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मोहम्मद शमी ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया।

यह भी पढ़ें - Jasprit Bumrah की तूफानी पारी पर Ravi Shastri ने कही दिल छू लेने वाली बात

इंग्लैंड के खिलाफ आज दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, बारिश आने से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के 60 रनों पर 3 विकेट निकाल चुकी थी और उसके बाद बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो तीसरा सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने 2 विकेट निकाले, जिसमें जो रूट और जैक लीच का विकेट शामिल था। भारत की तरफ से अभी तक जसप्रीत बुमराह ने तीन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया है। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अभी भारतीय टीम से 332 रनों से पीछे है।

यह भी पढ़ें - टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवर, Stuart broad सबसे आगे

स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारी सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Patrika पर पाए