3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के अलावा सिर्फ इन तीन देशों से हारा है इंग्लैंड, एक नाम चौंकाने वाला

इंग्लैंड को यहां सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड ने ही हराया है। 1902 से टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी कर रहा एजबेस्टन इंग्लैंड के सबसे सफल मैदानों में से एक है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 25, 2025

WTC 2025-27 Points Table Updates

लीड्स टेस्‍ट में भारतीय टीम को हराकर खुशी से झूमते जो रूट और जेमी स्मिथ। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। लीड्स में पहले टेस्ट में 5 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारत के सामने अब इंग्लैंड के इस मजबूत गढ़ में वापसी की चुनौती है। एजबेस्टन को इंग्लैंड का अभेद्य किला माना जाता है, जहां पिछले 123 साल से मेजबान टीम का दबदबा रहा है।

भारत ने यहां सात टेस्ट खेले हैं और एक भी मैच नहीं जीत पाया है।

इंग्लैंड को यहां सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड ने ही हराया है। 1902 से टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी कर रहा एजबेस्टन इंग्लैंड के सबसे सफल मैदानों में से एक है। इंग्लैंड ने यहां कुल 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 30 में जीत हासिल की है। 11 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे। इंग्लैंड का बर्मिंघम में विनिंग प्रतिशत 53.57 % है।

टीमखेलेजीतेहारेड्रॉजीत का प्रतिशत
भारत70610%
पाकिस्तान80440%
श्रीलंका20200%

इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने यहां सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 16 मुक़ाबले खेले हैं, इनमें से पांच जीते हैं और छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पांच मैच ड्रा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान में विनिंग प्रतिशत 31.25% है।

ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज ने यहां 11 मुक़ाबले खेले हैं। इनमें से चार में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं तीन मैच ड्रा रहे हैं। कैरेबीयाई टीम ने आखिरी बार यहां 25 साल पहले 2000 में जीत हासिल की थी। तब उन्होंने इंग्लैंड को पारी और 93 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

टीमखेलेजीतेहारेड्रॉजीत का प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया1656531.25%
वेस्टइंडीज1144336.36%
दक्षिण अफ्रीका612316.67%
न्यूजीलैंड514020%

दक्षिण अफ्रीका ने यहां छह मुक़ाबले खेले हैं और मात्र एक में उन्हेंने जीत हासिल की है। अफ्रीका ने एजबेस्टन में दो मुक़ाबले हारे हैं, वहीं तीन ड्रा रहे हैं। प्रोटीज़ टीम ने 2008 में इंग्लैंड को यहां पांच विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड ने यहां पांच मुक़ाबले खेले हैं। इनमें से एक में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम ने 2021 में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था।

इस मैदान पर किसी भी एशियाई टीम ने आज तक जीत हासिल नहीं की है। भारत के अलावा पाकिस्तान ने यहां आठ और श्रीलंका ने दो मुक़ाबले खेले हैं। किसी भी टीम ने कोई मुक़ाबला नहीं जीता है। भारत ने सात मुक़ाबले खेले हैं, इनमें से तीन बार उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।