
भारत-आयरलैंड के पहले मैच की तरह आज तीसरे मुकाबले पर भी बारिश का साया, जानें मौसम का हाल।
India vs Ireland 3rd T20 Weather Forecast : भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज 23 अगस्त को तीसरा और आखिरी मुकाबला डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारत ने इस सीरीज पर पहले ही कब्जा कर रखा है। अब टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। डबलिन के द विलेज में खेले गए पहले मैच के दौरान भारी बारिश हुई थी और बारिश बाधित मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के तहत करना पड़ा था। अब तीसरा मुकाबला भी उसी ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच के दौरान भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आइये मैच से पहले जाने डबलिन के मौसम का ताजा हाल क्या है?
डबलिन के द विलेज में एक बार फिर भारत और आयरलैंड तीसरे टी20 में आमने सामने होंगे। पहले मुकाबले की तरह इस मैच के दौरान भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। अगर बारिश हुई तो मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। दिन की शुरुआत आसमान में बादलों के साथ होगी और बीच-बीच में धूप खिलने के भी आसार हैं। वहीं, पहले मैच की तरह अधिक बारिश होने पर डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल भी हो सकता है।
आज बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकता है भारत
दरअसल, भारत ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के तहत महज 2 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में 33 रनों से जीत हासिल की थी। पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह और दूसरे मैच में रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। पहले से ही सीरीज जीत चुका भारत संभवत: तीसरे मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है।
यह भी पढ़ें : दिग्गज पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर
भारत बनाम आयरलैंड तीसरे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
भारत - यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/शिवम दुबे, शाहबाज अहमद/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार।
आयरलैंड - रॉस अडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट।
यह भी पढ़ें : आज क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव
Published on:
23 Aug 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
