18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs IRE: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

2 min read
Google source verification
ind vs ire

IND vs IRE: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज खेला जाना है। द विलेज मैदान पर खेले जाने वाले इस टी-20 मैच में भारतीय टीम की कोशिश जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली थी। शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय प्लयरों के सामने पहले मैच में आयरलैंड की टीम का प्रदर्शन बिल्कुल फीका रहा था। भारतीय टीम ने पिछले मैच में 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाने के बाद 76 रनों के अंतर से विशाल जीत दर्ज की थी।

पहले मैच में 76 रनों से जीती थी भारतीय टीम-
पहले मैच में भारत को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आई थी। रोहित शर्मा और शिखर धवन की सालमी जोड़ी ने उसे बड़ा स्कोर प्रदान किया जिसके बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने आयरलैंड के बल्लेबाजों को विकेट पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया। रोहित और धवन के जाने के बाद हालांकि कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था उसका एक कारण यह भी था कि आखिरी ओवरों में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के प्रयास में विकेट खो बैठे थे। अंतिम ओवर में भारत ने तीन विकेट खोए थे।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका-
इस मैच में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किए गए लोकेश राहुल को आज मौका मिल सकता है। साथ ही जसप्रीत बुमराह औऱ वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण सिद्धार्थ कौल को मौका मिल सकता है। भारत की बल्लेबाजी मजबूत है और इसलिए उसके लिए चिंता का विषय नहीं है।

आयरलैंड को तीनों क्षेत्रों में सुधार की दरकार-
बल्लेबाजी में आयरलैंड के लिए जेम्स शेनन ही विकेट पर टिक पाए थे। उन्होंने तेज तर्रार 35 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज दूसरे छोर पर खड़ा नहीं रह सका था। गेंदबाजी में पीटर चेस ने चार विकेट लिए थे। आयरलैंड को अगर बराबरी करनी है तो उसे खेल के तीन क्षेत्रों में सुधार करना होगा।

संभावित टीम इस प्रकार है-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल।

आयरलैंड : गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), एंड्रयू बालर्बिने, पीटर चेस, जॉर्ज डोकरेल, जोश लिटिल, एंटी मैक्ब्राइन, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोयनटेर, ब्योड रैंकिंन, जेम्स शेनन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिग, स्टुअर्ट थॉम्पसन।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग