30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India vs Japan Live Cricket Streaming, U19 Asia Cup 2024: पाकिस्तान से मिली हार को पीछे छोड़ वापसी करना चाहेगा भारत, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच

अंडर-19 एशिया कप 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम जापान के खिलाफ सोमवार को खेलने के लिए उतरेगी।

2 min read
Google source verification

India vs Japan Live Cricket Streaming, U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप 2024 में अपने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त झेलनी वाली भारतीय टीम जब अपने अगले मुकाबले में जापान के खिलाफ उतरेगी तो उसकी निगाहें जीत की पटरी पर लौटने की होगी। पाकिस्तान से मिले 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहले मैच में 43 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व मोहम्मद अमान कर रहे हैं, वहीं जापान क्रिकेट टीम की अगुवाई कोजी हार्डग्रेव अबे कर रहे हैं। पाकिस्तान से शुरुआती मुकाबले में हार के बावजूद भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की निगाहे अपने 9वें खिताबी जीत पर हैं। भारत अंडर-19 एशिया कप का खिताब 1989, 2003, 2012, 2013-14, 2016, 2018, 2019 और 2021 जीत चुकी है।

यह भी पढ़ें: IND vs PM XI: इस बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया, मिल सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह !

टूर्नामेंट को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में चार-चार टीमें हैं। भारत को ग्रुप-ए में जापान, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है, वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें शीर्ष सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल 6 दिसंबर और फाइनल 8 दिसंबर को खेला जाएगा।

अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत-जापान के बीच मैच कब खेला जाएगा?

अंडर-19 एशिया कप में भारत और जापान के बीच मुकाबला 2 दिसंबर को खेला जाएगा

अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत-जापान के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

अंडर-19 एशिया कप में भारत और जापान के बीच मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत-जापान मैच कितने बजे शुरू होगा?

अंडर-19 एशिया कप में भारत और जापान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार 10:30 AM बजे शुरू होगा।

अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत-जापान के बीच मैच कहां देख सकते हैं?

अंडर-19 एशिया कप में भारत और जापान के बीच होने वाले मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार है-

भारत- आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमाले, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, प्रणव पंत, केपी कार्तिकेय, चेतन शर्मा, अनुराग कवाडे।

यह भी पढ़ें: NZ vs ENG: जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1 बल्लेबाज

जापान- कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान), काज़ुमा काटो-स्टैफ़ोर्ड, टिमोथी मूर, डैनियल पैनकहर्स्ट (विकेटकीपर), ह्यूगो केली, स्काइलर नाकायमा कुक, निहार परमार, आदित्य फड़के, आरव तिवारी, काई वॉल, युतो यागेटा, किफ़र यामामोटो-लेक, चार्ल्स हिंज, मैक्स योनेकावा लिन।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग