
ब्लूमफ़ोन्टीन। दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप ( Under 19 World Cup ) में जीत के साथ आगाज करने वाली भारतीय टीम आज अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। दूसरे मैच में भारत ( India ) की भिड़ंत जापान ( Japan ) से होनी है। ये मैच मंगलवार को ब्लूमफ़ोन्टीन के मानगाउंग ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
U19 वर्ल्ड कप में पहली बार शामिल हो रही है जापान
आपको बता दें कि जापान की टीम पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में शामिल हुई है। वहीं टीम इंडिया पांच बार की चैंपियन है। ऐसे में पलड़ा तो भारत का भारी नजर आ रहा है। भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 ऱनों से करारी मात दी थी।
जापान का पहला मैच चढ़ गया था बारिश की भेंट
टीम इंडिया के सामने जापान के लिए कुछ भी आसान नहीं रहने वाला है। जापान टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरी थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवरों तक दो विकेट पर 195 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई थी और मैच आगे नहीं बढ़ पाया था। इससे जापान को फायदा हुआ और उसे एक अंक मिल गया था। जापान अंकतालिका में ग्रुप-ए में एक मैच में एक अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर इस ग्रुप में शीर्ष पर है।
Updated on:
21 Jan 2020 09:10 am
Published on:
21 Jan 2020 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
