30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ: ODI डेब्यू करने जा रहा है रायपुर का मैदान, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs NZ: रायपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा यहां की पिच धीमी होती चली जाएगी। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को खास फायदा मिलेगा। यहां मौसम एकदम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। तेज ठंड के चलते शाम के वक़्त ओस गिर सकती है जिससे गेंदबाजों को बॉल ग्रिप करने में दिक्कत होगी।  

2 min read
Google source verification
piych_and_we.png

India vs New Zealand 2nd ODI Pitch and weather report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहली बार है जब रायपुर में किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह भारत में वनडे मैच आयोजित करने वाला 60वां स्टेडियम है। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं पहले मैच में भारत को कड़ी चुनौती देने वाली कीवी टीम इस मैच में वापसी कर सीरीज बराबर करना चाहेगी। तो आइए मैच से पहले आपको रायपुर के मौसम और पिच का हाल।

पिच का हाल -
रायपुर का स्टेडियम भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक हैं। यहां लंबी - लंबी बाउंड्री हैं। रायपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा यहां की पिच धीमी होती चली जाएगी। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को खास फायदा मिलेगा। स्पिनर बॉलर मैच के दौरान धीमी और कटर जैसी गेंद का इस्तेमाल कर सकते है।

यहां कभी कोई वनडे मैच नहीं खेला गया लेकिन इससे पहले यहां पर आईपीएल के कुछ टी20 मैच जरूर खेले गए हैं। यहां पर आईपीएल के कुल 6 मुकाबले हुए हैं और आखिरी मुकाबला 2016 में खेला गया था, जिसमें दिल्ली की टीम ने 138 रन बनाए थे और विराट कोहली के 54 रनों के दम पर बैंगलोर ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। कप्तानों की रणनीत पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने के बाद स्पिनर्स के जरिए बाद में बैटिेंग करने वाली टीम पर दबाव डालने की होगी।

रायपुर का मौयम -
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस वक़्त ठंड पड़ रही है। यहां मौसम एकदम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। तेज ठंड के चलते शाम के वक़्त ओस गिर सकती है जिससे गेंदबाजों को बॉल ग्रिप करने में दिक्कत होगी। दिन में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। रात से वक्त तापमान में गिरावट दर्ज होगी और पारा लुढ़कर 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा।

कब और कहां देखें लाइव -
भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।