21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE Ind vs Nz: न्यूजीलैंड की आतिशी शुरुआत

कोहली के बर्थ-डे से एक दिन पहले आज भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होना है।

2 min read
Google source verification
india vs nz

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच दूसरा टी-20 मैच आज राजकोट में खेला जा रहा है। न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। आतिशी शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक 10 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 83 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज गप्टिल और मनरो शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाए हुए है। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (43) और मनरो (37) रन बना कर खेल रहे है। भारतीय बल्लेबाजी की गहराई को देखते हुए न्यूजीलैंड ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगा।

दिल्ली में दिखा दिया था दम
दिल्ली में हुए पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को मात देते हुए 1-0 से बढ़त ले ली थी। मेजबानों की फॉर्म को देखते हुए जीत उससे दूर नहीं लग रही है। पहले मैच में कीवी टीम की न गेंदबाजी चली थी न बल्लेबाजी। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने उसे विकेटों के लिए तरसा दिया था। रही-सही कसर विराट कोहली ने पूरी कर दी थी।

भुवी और बुमराह खूब कर रहे है गुमराह
वहीं गेंदबाजी में भुवेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल ने भारत की तरफ से अपना कमाल दिखाया था। दिल्ली का मैच तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का अंतिम मैच था। उनके जाने के बाद टीम में एक तेज गेंदबाज की जगह खाली हुई है। ऐसे में इस सीरीज में टीम में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज पदार्पण कर सकते हैं। कोहली ने पिछले मैच में श्रेयस अय्यर को पदार्पण का मौका दिया था, लेकिन वह बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाए थे। दूसरे मैच में भी उम्मीद है कि अय्यर अंतिम एकदाश में होंगे।

खेल के हर मोर्चे पर दी पटखनी
कीवी टीम की फील्डिंग भी पिछले मैच में कमजोर रही थी। ऐसे में मेहमानों को तीन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। बल्लेबाजी में किवी टीम की आस कप्तान केन विलियमसन, रॉस टेलर, मार्टिन गुप्टिल और टॉम लाथम पर है। इनके अलावा अगर कोलिन मुनरो का बल्ला चल गया तो वह भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

संभावित टीम
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ट्रेंट बाउल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर)।