
भारत-पाक के बीच फिर भिड़ंत देखने को हो जाएं तैयार।
ACC U19 Mens Asia Cup Schedule: चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर भिड़ंत होने वाली है। इस बार दोनों का मुकाबला एसीसी अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट में होगा। इस टूर्नामेंट का आगाज 8 दिसंबर को भारत और अफगानिस्तान के मैच से होगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार 10 दिसंबर को खेला जाएगा। अमीरात क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में 8 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच शीर्ष स्थान के लिए भिड़ंत होगी। आइये जानते हैं इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण आप कब और कहां देख सकते हैं?
एसीसी अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान और नेपाल टीम को रखा गया है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मेजबान संयुक्त अरब अमीरात और जापान को रखा गया है। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 10 दिसंबर को ग्रुप चरण में भिड़ंत होगी।
17 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल
ग्रुप चरण के दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। दोनों सेमीफाइनल 15 दिसंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, ग्रुप मैच और सेमीफाइनल आईसीसी अकादमी ओवल्स वन और टू में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : शेफाली की फिफ्टी पर भारी पड़े वाट-ब्रंट के अर्धशतक, पहला टी20 हारा भारत
एसीसी अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 कब शुरू होगा?
- एसीसी अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 8 दिसंबर 2023 से शुरू होगा।
एसीसी अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 के मैच कितने बजे शुरू होंगे?
- एसीसी अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 के मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे।
भारत में एसीसी अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 के मैचों का सीधा प्रसारण कहां देख सकते हैं?
- एसीसी अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 के मैचों का मुफ्त में प्रसारण एसीसी यूट्यूब चैनल Asian Cricket Council TV पर उपलब्ध होगा।
Published on:
07 Dec 2023 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
