
भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल होंगे 5 मुकाबले! जानें कब-कब टकराएंगे दोनों देश।
India vs Pakistan : भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का पूरी दुनिया के फैंस को इंतजार रहता है, लेकिन 2012 के बाद से दोनों देशों के बीच खराब कूटनीतिक संबंधों के चलते कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकी है। उसके बाद से दोनों देश एशिया कप या फिर आईसीसी के टूर्नामेंटों में ही भिड़ते नजर आए हैं। इस साल की बात करें तो अभी तक दोनों देशों का आमना-सामना नहीं हुआ है। लेकिन, जल्द दुनिया भर के फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि इस साल दोनों देशों के बीच पांच मुकाबले खेले जा सकते हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच कब-कब मुकाबले खेले जाएंगे।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमीं पर अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस वर्ल्ड कप का उद्घघाटन मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।
सितंबर में होगा एशिया कप
बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 में होगा। फिलहाल वेन्यू को लेकर खींचातानी चल रही है। वेन्यू फाइनल होते ही शेड्यूल का ऐलान हो जाएगा। वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में 6 टीमें दो ग्रुप में खेलेंगी। टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान और नेपाल के रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : रवींद्र जडेजा का बड़ा खुलासा, बोले- ये लोग करते हैं मेरे जल्द आउट होने की दुआ
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीन मैच होने की उम्मीद
भारत-पाक के बीच एशिया कप में एक ग्रुप मैच और इसके बाद दोनों टीमें के सुपर-4 राउंड राबिन स्टेज में पहुंचने की पूरी उम्मीद है। जहां दोनों टीम दूसरी बार टकराएंगी. मौजूदा फॉर्म को देखें तो भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल भी तय है। इस तरह भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीन मैच हो सकते हैं।
वर्ल्ड कप में दो बार हो सकता है टकराव
एशिया कप के बाद पाकिस्तान की टीम भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने आएगी। जहां दोनों के बीच एक मैच तो तय है। दोनों की फॉर्म को देखते हुए सेमीफाइनल या फाइनल में भी भिड़ंत हो सकती है। इस तरह एशिया कप में तीन तो वनडे वर्ल्ड कप में दो यानी भारत-पाकिस्तान के बीच इस अधिकतम 5 मैच खेले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL जीतने का सपना टूटने के बाद फूटा वॉर्नर का गुस्सा, बोले ...तो नतीजा कुछ और होता
Published on:
11 May 2023 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
