Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में इस तारीख को होगी भारत-पाकिस्‍तान की भिड़ंत, PCB ने इस शर्त पर दी हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान के मुकाबले तटस्थ वेन्‍यू पर खेले जाएंगे। बैठक के दौरान PCB ने अपनी शर्त पर हाइब्रिड मॉडल की डील स्‍वीकार कर ली है। इसके साथ ही भारत और पाकिस्‍तान के महामुकाबले की तारीख भी सामने आ गई है।

2 min read
Google source verification
champions trophy 2025
Play video

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब खत्‍म हो गया है। भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (ICC) को बताया है कि उन्होंने दुबई, यूएई को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तटस्थ स्थल के रूप में अंतिम रूप दिया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही स्पष्ट रूप से कहा था कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी, जिसके बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल में 8 टीम टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए सहमति जताई है।

पीसीबी और ईसीबी के बीच हुई बैठक में लिया फैसला

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूलिंग के संबंध में 21 दिसंबर को पाकिस्तान में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रमुख शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के साथ बैठक की और वे एक समझौते पर पहुंच गए। पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने एक बयान में कहा कि हमने आईसीसी को बता दिया है कि रविवार को पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी और पाकिस्तान में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शेख मुबारक अल नाहयान के बीच हुई बैठक के बाद स्थल तय किया गया है।

दुबई में खेले जाएंगे भारत के मैच  

दुबई अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों की मेजबानी करेगा। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो वह उन मैचों का भी आयोजन करेगा। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी सामने आ गया है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

पीसीबी ने इस शर्त पर स्‍वीकार की डील 

19 दिसंबर को जब पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने का फैसला किया तो चीजें तेजी से होने लगीं। पीसीबी ने इस डील को तभी स्वीकार किया, जब आईसीसी ने पाकिस्तान को महिला टी20 विश्व कप 2028 की मेजबानी सौंपी और उन्हें आश्वासन दिया कि वे अगले चार वर्षों तक भारत बनाम पाकिस्तान के सभी मैच तटस्थ वेन्‍यू पर खेलेंगे।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जानें फुल स्क्वॉड के साथ पूरा शेड्यूल

इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ होगा। वहीं, भारत का दूसरा मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को होगा। इस टूर्नामेंट में भारत अपना तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा। अगर भारत नॉकआउॅट में एंट्री करता है तो उसके सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले दुबई में ही खेले जाएंगे।

दो ग्रुप में बांटी गई टीमें

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा है। ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। जबकि ग्रुप बी में ऑस्‍ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका है।