
भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के साथ 6 मैच होंगे रिशेड्यूल।
ICC ODI World Cup 2023 New Schedule: आईसीसी की ओर से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल हाल ही में जारी किया था। वर्ल्ड कप शेड्यूल के अनुसार, क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं, टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। वर्ल्ड कप में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर है, जो कि पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन अब इस महामुकाबले के साथ ही 6 मैचों के रिशेड्यूल करने की खबर आ रही है।
पाकिस्तान के 2 मैच होंगे रिशेड्यूल
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तान के भारत के खिलाफ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले महामुकाबले के साथ उसके एक अन्य मैच की तारीख भी बदलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। साथ ही 12 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का मैच अब 12 की जगह 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
अब 15 अक्टूबर को होगा ये मुकाबला
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 14 अक्टूबर की दोपहर दिल्ली में खेले जाने वाले मैच को अब सुबह कराया जाएगा। साथ ही 14 अक्टूबर को सुबह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच को 15 अक्टूबर को शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा एक मैच 9 अक्टूबर को कराने की संभावना है। इस तरह कुल 6 मैचों में बदलाव किया जाएगा। वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल आज बुधवार को घोषित होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : विंडीज को 200 रन से रौंदकर भारत ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
वर्ल्ड कप के 6 मैचों में होगा बदलाव
- भारत बनाम पाकिस्तान - 15 अक्टूबर की बजाए 14 अक्टूबर
- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका - 12 अक्टूबर की बजाए 10 अक्टूबर
- न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड्स - 9 अक्टूबर की बजाए 12 अक्टूबर
- इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान - 14 अक्टूबर दोपहर की बजाए सुबह
- न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश - 14 अक्टूबर की बजाए 15 अक्टूबर
- डबल हेडर वाले दिन से कोई एक मैच 9 अक्टूबर को शिफ्ट होगा
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी का श्रेय विराट को दिया, बोले- कोहली ने दी थी ये सलाह
Published on:
02 Aug 2023 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
