
India vs Pakistan, T20 world cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले शोएब जट्ट नाम के एक पाकिस्तानी पत्रकार ने दावा किया है की पाक टीम टुकड़ों में बंटी हुई है और टीम के तीन मुख्य खिलाड़ी आपस में बात भी नहीं कर रहे हैं।
शोएब जट्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शोएब ने कहा, 'बाबर और शाहीन के बीच बातचीत बंद है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भले ही वीडियो और तस्वीरें खिंचवा दे। लेकिन इन दोनों के बीच आपस में बातचीत नहीं हो रही है। अभी तक विकेट कीपर मोहम्मद रिज़वान दोनों के बीच पुल का काम कर रहे थे। लेकिन अब इनसे भी दूरी हो गई है।'
शोएब ने कहा, 'टीम पूरी तरह से बिखरी हुई है। बाबर के एक क़रीबी का दावा है कि पाकिस्तानी कप्तान के ईगो के चलते मामला ज्यादा बिगड़ रहा है। पहले टीम एकसाथ थी, क्योंकि बाबर आज़म सबको बर्दाश्त करते थे। अब बाबर को लगता है कि जब उन्होंने कप्तानी छोड़ी थी, तब शाहीन को कप्तानी नहीं लेनी चाहिए थी. मामला इसी के बाद बिगड़ा था।'
Published on:
09 Jun 2024 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
