30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA 1st T20: टीम इंडिया करेगी पहले बैटिंग, दिग्गज की 3 साल बाद हुई वापसी

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

less than 1 minute read
Google source verification
india vs south africa 1st t20 SA have won the toss and have opted to field

टीम इंडिया दिखाएगी दम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इस बार दिनेश कार्तिक की एंट्री भी हो गई है। तीन साल बाद वो टीम इंडिया के लिए खेलेंगे।

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम की कमान केएल राहुल को दी गई थी लेकिन वो इंजरी हो गए। अब टीम की कमान ऋषभ पंत को दी गई है। हार्दिक पांड्या इस टीम के उपकप्तान होंगे। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन भी इस बार शानदार है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (कीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।

ये भी पढ़ें- 'Virat Kohli को जब टीम में जगह नहीं मिली तो वो फूट-फूटकर रोने लगे थे'-साथी खिलाड़ी का खुलासा


खिलाड़ियों को IPL 2022 में अच्छे प्रदर्शन का मिलेगा फायदा

दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या के ऊपर इस बार सभी की नजरें होंगी। तीनों ने IPL 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। दिनेश कार्तिक फिनिशर के रोल में नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन यहां पर देखने को मिलेगा। इस टीम में ईशान किशन को भी मौका दिया गया। IPL 2022 में बुरी तरह किशन फ्लॉप रहे थे। केएल राहुल की इंजरी की वजह से उन्हें फायदा मिला है। अब उन्हें इसका पूरी तरह फायदा उठाना होगा।

ये भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जो चोटिल KL Rahul की जगह South Africa के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं

Story Loader