
टीम इंडिया दिखाएगी दम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इस बार दिनेश कार्तिक की एंट्री भी हो गई है। तीन साल बाद वो टीम इंडिया के लिए खेलेंगे।
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम की कमान केएल राहुल को दी गई थी लेकिन वो इंजरी हो गए। अब टीम की कमान ऋषभ पंत को दी गई है। हार्दिक पांड्या इस टीम के उपकप्तान होंगे। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन भी इस बार शानदार है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (कीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।
ये भी पढ़ें- 'Virat Kohli को जब टीम में जगह नहीं मिली तो वो फूट-फूटकर रोने लगे थे'-साथी खिलाड़ी का खुलासा
खिलाड़ियों को IPL 2022 में अच्छे प्रदर्शन का मिलेगा फायदा
दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या के ऊपर इस बार सभी की नजरें होंगी। तीनों ने IPL 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। दिनेश कार्तिक फिनिशर के रोल में नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन यहां पर देखने को मिलेगा। इस टीम में ईशान किशन को भी मौका दिया गया। IPL 2022 में बुरी तरह किशन फ्लॉप रहे थे। केएल राहुल की इंजरी की वजह से उन्हें फायदा मिला है। अब उन्हें इसका पूरी तरह फायदा उठाना होगा।
ये भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जो चोटिल KL Rahul की जगह South Africa के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं
Published on:
09 Jun 2022 06:52 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
