21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India vs Sri Lanka: विराट-अनुष्का को टीम इंडिया का वेडिंग गिफ्ट, 141 रनों से जीता भारत

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने अपने कैप्टन कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का को वेडिंग गिफ्ट के रुप में श्रीलंका को 141 रनों से हरा दिया।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Dec 13, 2017

India vs Sri Lanka

मोहाली: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने अपने कैप्टन कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का को वेडिंग गिफ्ट के रुप में एक जबरदस्त जीत दी है। टीम इंडिया श्रीलंका को बुधवार को 141 रनों से हरा दिया। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (208) के दोहरे शतक के दम पर श्रीलंका के सामने 393 रनों की विशाल चुनौती रखी थी। मेहमान टीम इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 251 रनों पर ही सीमित हो गई। इसी के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।


श्रीलंका ने धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में भारत को सात विकेट से मात देते हुए 1-0 की बढ़त ले ली थी। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 111 रन बनाए। वह 132 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के मारकर नाबाद लौटे। उनके अलावा असेला गुणारत्ने ने 34 रन बनाए।


भारत की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।


वैसे तो मैच में टीम इंडिया के लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने अच्छी बैटिंग की, लेकिन कुल मिला-जुलाकर मैच की पहली पारी रोहित शर्मा के नाम रही। रोहित ने मोहाली के मैदान पर अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया। रोहित ने 153 गेंदों पर ताबड़तोड़ 208 रन बना डाले। रोहित की पारी में 13 चौके और 12 सिक्स भी शामिल थे। तो वहीं शिखर धवन ने 67 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं अपने वनडे करियर का दूसरा मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने भी श्रीलंका के गेंदबाज़ों की जी भरकर पिटाई की। अय्यर ने केवल 70 गेंदों पर 88 रनों की तूफानी पारी खेली। अय्यर की पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इनके अलावा धोनी ने 5 गेंदों में 7 रन बनाए। आखिरी में आए हार्दिक पांड्या ने भी आते ही लंकाई बॉलरों की धुनाई शुरु कर दी थी।


श्रीलंका की ओर से नुवन प्रदीप की सबसे ज़्यादा पिटाई हुई। प्रदीप ने 10 ओवरों में 106 रन लुटाए। इसके अलावा परेरा ने 80 और लकमल ने 71 रन लुटा दिए। भारत की बल्लेबाज़ी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि वो धर्मशाला वनडे मैच का बदला ले रहे हैं। बता दें कि धर्मशाला वनडे में भारत की पूरी टीम सिर्फ 112 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।