25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित शर्मा ने ईशान किशन से ऐसा क्या बोला कि 23 साल के बल्लेबाज ने ठोक दिए 89 रन

Ishan Kishan ने India vs Sri Lanka पहले टी-20 मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक 89 रनों की पारी खेली थी। ईशान किशन को इस पारी से पहले टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने जमकर मोटिवेट किया था।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Feb 25, 2022

India vs Sri Lanka Ishan Kishan on Rohit Sharma

Ishan Kishan

India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम ने श्रीलंका को 62 रनों से करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया को मिली इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सूत्रधार की भूमिका निभाई और महज 56 गेंदों पर ताबड़तोड़ 89 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने इस पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के जड़े। ईशान किशन इस मैच से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में बेंरग नजर आए थे और उनकी फॉर्म को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस 23 साल के युवा बल्लेबाज को मोटिवेट किया और कुछ ऐसा बोला जिससे ईशान किशन के दिमाग की बत्ती जल गई। ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ हुई बातचीत के बारे में पहले टी-20 मैच के बाद वर्चुअप प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला है।

ईशान किशन ने कहा, 'रोहित भाई हमेशा मुझसे यही बात बोलते हैं कि मुझे पता है कि तुम जब चाहोगे तब बड़े शॉट मार सकते हो। लेकिन, अभी जो आवश्यक है अपकिंग मैचों को लेकर की मैं थोड़ा फंसा हुआ हूं स्ट्राइक रोटेशन को लेकर उस चीज पर काम करो। उन्होंने मुझसे कहा कि थोड़ा सा ट्राई कर कि कैसे स्ट्राइक रोटेट कर सकता है।'


ईशान किशन ने आगे कहा, ' रोहित भाई ने कहा कि अगर रोटेशन भी करते रहते हैं तब भी गेंदबाजों पर दबाव आता है। ये वो चीजें हैं जब रोहित भाई से मेरी बात हुई थी। बस यही काम होता है कि जो हमारा होमवर्क है डिसिप्लिन लाइफ और वक्त पर ट्रेनिंग वो हमें कंटिन्यू करनी रहती है।'
यह भी पढ़ें: एंजेलो मैथ्यूज ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ XI

बता दें कि ईशान किशन को 89 रनों की इस पारी के लिए पहले मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाना है। वहीं दोनों टीमें तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले के लिए 27 फरवरी को आमने-सामनें होंगी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने ली छुट्टी तो नेट्स में प्रैक्टिस करने लगीं अनुष्का शर्मा