21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगा भारत, कब कहां देखने मैच दूसरा वनडे मुक़ाबला

IND vs WI When and where to watch: भारत के वेस्टइंडीज दौरे के प्रसारण का अधिकार जियो सिनेमा नेटवर्क के पास है। आप इस मैच को जियो सिनेमा, डीडी स्पोर्ट्स और फैन कोड में हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification
odi_india_vs_wi.png

India Vs West Indies 2nd ODI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेले जाने वाले इस मैच को वेस्टइंडीज हर हाल में जीतना चाहेगा। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला भारत ने 5 विकेट से जीता था। ऐसे में गर भारत इस मैच में भी जीत हासिल कर लेता है तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। भारत अगर दूसरा वनडे जीतता है तो न सिर्फ विंडीज से लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीतेगा बल्कि 2006-07 से इस टीम पर चला आ रहा अपना वर्चस्व भी कायम रख पाएगा। तो आइए जानते हैं आप कब कहां और कैसे इस मुक़ाबले को देख सकते हैं।

India Vs West Indies 2nd ODI: कब होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला 29 जुलाई यानी शनिवार को खेला जाएगा।

India Vs West Indies 2nd ODI: कहां होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज का यह मैच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा।

India Vs West Indies 2nd ODI: कब शुरू होगा भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला?
भारत और वेस्टइंडीज का यह मैच भारतीय समयानुसार रात 7:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का टॉस 6.30 बजे होगा।

India Vs West Indies 2nd ODI: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत और वेस्टइंडीज का यह मैच के प्रसारण का अधिकार जियो सिनेमा नेटवर्क के पास है। आप इस मैच को जियो सिनेमा, डीडी स्पोर्ट्स और फैन कोड में हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख सकते हैं।

India Vs West Indies 2nd ODI: फ्री में कैसे देख सकते हैं भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म के माध्यम से फ्री में देख सकते हैं।

India Vs West Indies 2nd ODI: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।