22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: दूसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 146/0, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा का अर्धशतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन अर्धशतक लगा दिये हैं। भारत ने लांच तक पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 146 रन बना लिए हैं। रोहित 68 और यशस्वी 62 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत पहली पारी में वेस्टइंडीज से चार रन पीछे है।

2 min read
Google source verification
jais_wal.png

West Indies vs India, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। इस सीरीज के साथ दोनों टीमों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपनी शुरुआत भी की है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन अर्धशतक लगा दिये हैं। भारत ने लांच तक पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 146 रन बना लिए हैं। रोहित 68 और यशस्वी 62 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत पहली पारी में वेस्टइंडीज से चार रन पीछे है।

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय सजेदारी कर ली है। रोहित शर्मा ने 38वें ओवर की पहली गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रहकीम कार्नवॉल की गेंद पर एक रन लेकर फिफ्टी पूरी की। रोहित का वेस्टइंडीज की जमीन पर यह पहला टेस्ट अर्धशतक है। वहीं अपना पहला टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ को चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया।

इससे पहले पहला दिन भारत के नाम रहा। उसने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकीन तह फैसला सही साबित नहीं हुआ। पहली पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। उसकी आधी टीम 76 रन पर पवेलियन लौट गई। वेस्टइंडीज को पहला झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया। उन्होंने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर दिया। चंद्रपॉल 44 गेंद पर 12 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

उनके बाद अश्विन ने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को पवेलियन भेज दिया। ब्रैथवेट का कैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिया। वह 46 गेंद पर 20 रन ही बना सके। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले और पारी के 20वें ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिलाई। उन्होंने रेमोन रीफर को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। रीफर 18 गेंदों पर दो रन ही बना सके। ईशान का टेस्ट में यह पहला कैच है।

76 रन पर पांच विकेट गिर जाने के बाद डेब्यू करने वाले एलिक एथनेज और अनुभवी जेसन होल्डर ने पारी को संभाला। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। पहली पारी में वेस्टइंडीज के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। भारत को छठी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने जेसन होल्डर को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। होल्डर 61 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है। उन्होंने अल्जारी जोसेफ को जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराया। जोसेफ ने 11 गेंद पर चार रन बनाए। भारत के लिए अश्विन ने पांच और रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।