
संजू की वापसी तो पुजारा की छुट्टी, विंडीज दौरे पर टीम इंडिया में होने जा रहे ये बड़े बदलाव।
India vs West Indies : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की कड़वी यादों को भुलाकर टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए रवाना होगी। जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। फिलहाल भारतीय खिलाड़ी एक महीने की छुट्टी पर हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में ज्यादा परिवर्तन की संभावना कम है। लेकिन, कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है या आराम दिया जा सकता है। रोहित शर्मा एक बार फिर टेस्ट और वनडे टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे तो हार्दिक पंड्या टी20 टीम की कमान संभालेंगे।
क्रिकबज के अनुसार बीसीसीआई के सूत्र ने बताया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सीजन के लिहाज से हर टेस्ट महत्वपूर्ण है और इसका असर डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल पर पड़ता है। इसलिए टेस्ट मैच में ज्यादा प्रयोग नहीं किए जा सकते हैं। शुभमन गिल के साथ विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का चयन टेस्ट टीम में तय है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।
टेस्ट सीरीज से शमी को आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है। जबकि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का वर्कलोड करने पर भी बीसीसीआई ध्यान देगा। सिराज पूरे दौरे पर मौजूद रहेंगे। हालांकि उन्हें कुछ मैच में आराम दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर इस दिग्गज को सौंपे, पूर्व सेलेक्टर ने बताया नाम
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
टीम इंडिया तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक की वापसी की संभावना है। उमरान मलिक को कौन से फॉर्मेट में खिलाया जाएगा, अभी ये साफ नहीं है। खराब प्रदर्शन के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अपना स्थान बरकरार रख सकते हैं। उनके साथ संजू सैमसन का चुना जाना भी तय है।
यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को भी मिलेगा मौका
ईशान किशन को वनडे और टी20 टीम में जगह मिल सकती है। पांच टी20 मैचों की सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आईपीएल 2023 में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को टी20 टीम में चुना जा सकता है। टी20 में ही ज्यादा प्रयोग किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : WTC फाइनल में मिली हार से विराट कोहली को लगा गहरा सदमा, नहीं भुला पा रहे गम
Published on:
15 Jun 2023 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
