
Team India
Australia and South Africa Tour of India 2022: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है और इसके ठीक बाद 29 जुलाई से 5 मैचों की T20 सीरीज खेलने जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे दौरे पर जाना है। ठीक इसके बाद से ही एशिया कप 2022 की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन क्रिकेट के इस व्यस्त कार्यक्रम के बीच भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे और टी20 में घरेलू सीरीज में कुछ मैच खेलने होंगे। यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले होगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक खबर के मुताबिक यह सीरीज 20 सितंबर से मोहाली में शुरू होने वाले पहले T20 मैच से हो सकती है
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज से होगा आगाज
एशिया कप 2022 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू T20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। जबकि 23 सितंबर को दूसरा T20 मुकाबला नागपुर में और तीसरा और अंतिम T20 मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : शिखर धवन भारत के लिए 150 वनडे मे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर को त्रिवेंद्रपुरम में पहला T20, 1 अक्टूबर को गुवाहाटी में दूसरा T20 और इंदौर में तीसरा T20 3 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद पहला वनडे 6 अक्टूबर को रांची में दूसरा वनडे 9 अक्टूबर लखनऊ और तीसरा वनडे मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2022 का प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज, देखें वीडियो
Updated on:
22 Jul 2022 09:55 pm
Published on:
22 Jul 2022 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
