29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप से पहले वनडे और टी20 सीरीज खेलेगा भारत, देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। एशिया कप के बाद भारतीय टीम को घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।

2 min read
Google source verification
Team India

Team India

Australia and South Africa Tour of India 2022: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है और इसके ठीक बाद 29 जुलाई से 5 मैचों की T20 सीरीज खेलने जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे दौरे पर जाना है। ठीक इसके बाद से ही एशिया कप 2022 की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन क्रिकेट के इस व्यस्त कार्यक्रम के बीच भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे और टी20 में घरेलू सीरीज में कुछ मैच खेलने होंगे। यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले होगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक खबर के मुताबिक यह सीरीज 20 सितंबर से मोहाली में शुरू होने वाले पहले T20 मैच से हो सकती है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज से होगा आगाज

एशिया कप 2022 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू T20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। जबकि 23 सितंबर को दूसरा T20 मुकाबला नागपुर में और तीसरा और अंतिम T20 मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : शिखर धवन भारत के लिए 150 वनडे मे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर को त्रिवेंद्रपुरम में पहला T20, 1 अक्टूबर को गुवाहाटी में दूसरा T20 और इंदौर में तीसरा T20 3 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद पहला वनडे 6 अक्टूबर को रांची में दूसरा वनडे 9 अक्टूबर लखनऊ और तीसरा वनडे मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : एशिया कप 2022 का प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज, देखें वीडियो