
India Women vs Sri Lanka Women
India women vs Sri lanka women 3rd T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज दोनों टीमों के बीच दोपहर 2 बजे दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका में खेला जाएगा। आपको बता दें कि सीरीज के पहले दो मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी और आज भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वाइटवॉश करने के इरादे से उतरेगी और तीन मैचों की T20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी
शानदार रहा है प्रदर्शन
भारतीय टीम अब तक श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अनुभवी बॉलर राजेश्वरी गायकवाड़ की अनुपस्थिति में पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। अब तक सीरीज में उन्होंने भारतीय टीम के लिए विकेट निकाले हैं। बता दें कि दूसरे टी-20 मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट निकाले थे। इसके अलावा बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत का बल्ला भी चल रहा है।
यह भी पढ़ें - India vs Leicestershire: आखिरी दिन शुभमन गिल ने ठोका पचासा, ड्रा पर खत्म हुआ मुकाबला
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 मैच में भारतीय टीम की ओपनर शेफाली वर्मा मिडिल ऑर्डर में सभनेनी मेघना, यष्टिका भाटिया और जेमिमा रोड्रिगेज से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आखिरी टी-20 मुकाबले में भी कप्तान हरमनप्रीत से ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
India women T20 squad against Srilanka women: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, सभनेनी मेघना, यष्टिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, सिमरन बहादुर, पूजा वस्त्रकर, रेणुका सिंह, राधा यादव, रिचा घोष, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और मेघना सिंह
यह भी पढ़ें - कहने को Tim Southee गेंदबाज हैं, टेस्ट मैच में सचिन, रोहित, पोंटिंग, डिविलियर्स को भी छोड़ा पीछे
Published on:
27 Jun 2022 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
