
ICC Women T20 World Cup, INDW vs SLW: महिला टी-20 विश्व कप में भारत और श्रीलंका की टीमें बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड से हार के बाद अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम जहां बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी, वहीं श्रीलंका टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में पहली जीत की तलाश में उतरेगी।
भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे आगामी मुकाबले में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। भारतीय टीम ग्रुप-ए में 2 मैच में 1 एक जीत और एक हार के साथ -1.217 रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है, वहीं पाकिस्तान बेहतर रन रेट की वजह से तीसरे स्थान पर हैं। गौरतलब है कि प्रत्येक से शीर्ष दो टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
दोनों टीमों के बीच 9 अक्टूबर 2024 को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स स्टार चैनल और डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा।
दोनों टीमों के बीच मुकाबले को मोबाइल पर डिज्नी हॉटस्टार ऐप के जरिए फ्री में देख सकते हैं।
Updated on:
08 Oct 2024 06:44 pm
Published on:
08 Oct 2024 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
