7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INDW vs WIW 1st ODI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां देखें पहला वनडे

India women vs West Indies Women 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार 1ः30 PM खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

India women vs West Indies Women 1st ODI: भारतीय महिलाएं टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर जबकि वेस्टइंडीज महिला टीम की कमान हीली मैथ्यूज संभालेंगी।

यह सीरीज आईसीसी वूमंस चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वूमंस चैंपियनशिप 2023-25 तालिका में 12 जीत, पांच हार और एक टाई संग 25 अंक अर्जित कर तीसरे नंबर पर है।

मेजबान भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहले ही महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं, मेहमान वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2023-25 में महत्वपूर्ण अंक अर्जित करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें- इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, बन गए भारत के लिए सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला वनडे सीरीज में भारत को चोट की वजह से यास्तिक भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पूनिया जैसे खिलाड़ियों की सेवाएं हासिल नहीं हो सकेंगी जबकि आगामी सीरीज के मद्देनजर अरुंधति रेड्डी को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

वहीं, संयुक्त अरब अमीरात में हुए महिला टी-20 में वेस्टइंडीज टीम में खेलने चूकने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज रशाडा विलियम्स और शबिका गजनबी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। डिएंड्रा डोटिन संन्यास से वापसी के बाद पहली बार वनडे मैच खेलेंगी।

भारत vs वेस्टइंडीज के बीच पहला पहला महिला वनडे मैच कब खेला जाएगा?

भारत महिला vs वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे मैच 22 दिसंबर 2024 को वडोदरा में भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा।

भारत vs वेस्टइंडीज के बीच पहला महिला वनडे मुकाबला कहां देखें?

भारत महिला vs वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच पहले वनडे मैच का प्रसारण स्पोर्टस-18 नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगी।

यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या को टीम में नहीं किया गया शामिल, अब आया यह नया अपडेट