8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनमोलप्रीत सिंह ने मचाया गदर, बन गए भारत के सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज

anmolpreet singh: पंजाब के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने तीसरा सबसे तेज लिस्ट-ए शतक बनाया है। अनमोलप्रीत 35 गेंदों में शतक बनाने के बाद, लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वह लिस्ट-ए में भारत की ओर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

2 min read
Google source verification

anmolpreet singh

Vijay Hazare Trophy 2024: पंजाब के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने तीसरा सबसे तेज लिस्ट-ए शतक बनाया है। अनमोलप्रीत 35 गेंदों में शतक बनाने के बाद, लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। जैक फ्रेजर-मक्गर्क (29 गेंदें) और एबी डिविलियर्स (31 गेंदें) उनसे आगे हैं। वह लिस्ट-ए में भारत की ओर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करने आए अनमोलप्रीत ने 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अरुणाचल प्रदेश के सभी गेंदबाजों के खिलाफ अनमोलप्रीत ने जमकर रन बटोरे।

यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या को बड़ौदा ने टीम में नहीं किया शामिल, अब जारी किया नया अपडेट

बाएं हाथ के स्पिनर हार्दिक वर्मा 9.52 की इकॉनमी रेट के साथ सबसे किफायती साबित हुए। अनमोलप्रीत ने ऑफ स्पिनर तेची नेरी को विशेष रूप से निशाना बनाया, जिन्होंने अपनी एकमात्र ओवर में 31 रन दिए। अनमोलप्रीत की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश के 164 रन को सिर्फ 12.5 ओवर में पूरा कर लिया।

अनमोलप्रीत ने 45 गेंदों में 115 रन बनाए। तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचने के बाद उन्होंने एक सिक्सर और एक और चौका मारा। वहीं अभिषेक शर्मा के सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह 25 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे।

डीविलियर्स ने 2015 में जोहानसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंदों में 149 रन बनाकर सबसे तेज लिस्ट-ए शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो अभी भी सबसे तेज वनडे शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2014 में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ 36 गेंदों में बनाया था। डीविलियर्स का लिस्ट-ए रिकॉर्ड तब टूटा, जब तक फ्रेजर मैकगर्क ने अक्टूबर 2023 में मार्श कप में 29 गेंदों में शतक नहीं बना दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टूट सकता है करीब 100 साल पुराना यह रिकॉर्ड

अनमोलप्रीत पहले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। हालांकि सीमित सफलता के साथ हाल ही की आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई ख़रीददार नहीं मिला था।