
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शेष दो मुकाबले क्रमशः मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को शामिल किया गया है। उन्हें घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश की ओर से भारत के खिलाफ वार्मअप मैच में भी शतक ठोका था, फिर बिग बैश लीग (BBL) में डेब्यू करते हुए अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीन मैच में सैम कोंस्टास पर नाथन मैक्स्वीनी को तरजीह दी गई थी। हालाकि भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच में नाथन मैकस्वीनी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को निराश किया। नतीजन, अब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
अब भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। यदि उन्हें इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वह करीब 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 19 वर्षीय कोंस्टास टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र के ओपनर बन जाएंगे। इस लिहाज से कोंस्टास 19 वर्ष 85 दिन की उम्र में पदार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह सर डॉन ब्रैडमैन के साथ ओपनिंग करने वाले आर्चीबाल्ड जैक्सन को पीछे छोड़ देंगे।
आर्चीबाल्ड जैक्सन ने 1928/29 एशेज में 19 वर्ष 149 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। हालाकि क्षय रोग (टीबी) की वजह उनका करियर बेहद छोट रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टेस्ट मैच में 47.40 की औसत से 474 रन बनाए थे। उनका निधन मात्र 23 वर्ष की आयु में हो गया था।
उधर, भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों के लिए नाथन मैकस्वीनी की अनदेखी पर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई माइकल क्लार्क ने निराशा जताई है। उनका मानना है कि मैकस्वीनी को अधिक मौके मिलने चाहिए। इस तरह की अनदेखी से उनका करियर खत्म हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड- उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ऐलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, झाई रिचर्डसन, ब्यू वेबस्टर, स्कॉट बौलेंड, जोश इंग्लिश।
Updated on:
21 Dec 2024 04:04 pm
Published on:
21 Dec 2024 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
