
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब तक कुछ प्लेयर्स के लिए शानदार गुजरी है तो कुछ के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। इन्हीं में से एक हैं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नैथन मैकस्वीनी। मैकस्वीनी इस सीरीज की पिछली छह पारियों में सिर्फ 72 रन बना सके और चार पारियों में जसप्रीत बुमराह का निशाना बने। इसी वजह से उन्हें टीम मैनेजमेंट ने अगले दोनों मैचों से बाहर कर दिया है। इस पर मैकस्वीनी ने कहा कि हां अब मैं टूट चुका हूं। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मेरा सपना सच हुआ, लेकिन उस तरह से नहीं, जैसे मैं चाहता था। खेल में ऐसा ही होता है। मैं कड़ी मेहनत करके अगले मौके के लिये खुद को तैयार करूंगा।
नैथन मैकस्वीनी को कैसे भारत के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने के बाद टीम से बाहर होना कितना परेशान कर रहा है। हालांकि वह एक बार फिर टेस्ट में वापसी करने का मजबूत इरादा रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच हुए मुक़ाबले से पहले कभी भी मैकस्वीनी ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका नहीं निभाई थी। इसके बावजूद उन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों में भी ओपनिंग की, लेकिन अब उन्हें 19 वर्षीय सैम कोंस्टास के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।
बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों के बीच मैकस्वीनी ने इस सीरीज के तीन मैचों की छह पारियों में महज 72 रन बनाए। हालांकि चयनकर्ताओं को टॉप ऑर्डर से ज़्यादा उम्मीदें थीं। लिहाजा खामियाजा मैकस्वीनी को भुगतना पड़ा है। मैकस्वीनी ने पिछली छह पारियों में 10, 0, 39, 10*, 9 और 4 रन बनाए। इस दौरान वह चार जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।
चैनल 7 के साथ बातचीत में मैकस्वीनी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हां मैं बिल्कुल टूट सा गया हूं। पहले ऐसा लगा कि मेरा सपना सच हो गया, लेकिन फिर जैसा मैं चाहता था वैसा हो नहीं सका। क्या करिएगा ये सब खेल का एक हिस्सा ही है। मैं इसे स्वीकार करता हूं और एक बार फिर नेट्स में पसीना बहाऊंगा और उम्मीद करूंगा कि मुझे फिर अवसर मिलेगा।
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली भी मानते हैं कि मैकस्वीनी के साथ जो हुआ वह काफी मुश्किल था। बेली ने कहा कि ये मैकस्वीनी के लिए आसान नहीं था, ख़ासतौर से तब जब सिर्फ़ तीन टेस्ट का सैंपल साइज काफ़ी छोटा था। ये कभी भी एक अच्छा फ़ोन कॉल नहीं हो सकता है, है ना? नैथन काफ़ी दुखी थे, लेकिन उनके लिए संदेश वही है जो सीरीज के पहले था, कि हमें उनकी काबिलियत पर भरोसा है और वह टेस्ट स्तर पर भी कामयाब होंगे।
Published on:
21 Dec 2024 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
