
Rohit Sharma on Virat Kohli
Rohit Sharma Virat Kohli Comparison: टीम इंडिया के नए टी-20 और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शानदार क्रिकेटर हैं। अक्सर फैंस और क्रिकेट पंडित रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तुलना करते हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर बल्लेबाज और कप्तान हैं। हालांकि, इस मामले पर रोहित शर्मा क्या सोचते हैं ये बात सबसे अलग है। रोहित शर्मा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को दिए इंटरव्यू के दौरान खुदसे जुड़े कई सवालों का जवाब दिया था। इसी दौरान दिनेश कार्तिक ने उनसे पूछा, '2 खिलाड़ियों के बीच तुलना होती है इसे आप कैसे देखते हो?'
इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने बिना विराट कोहली का नाम लिए हुए कहा, 'मुझे इससे नफरत है। मैं इसे नहीं पसंद करता। हर इंसान अलग होता है आप कभी भी दो लोगों के बीच तुलना नहीं कर सकते हैं। तुलना केवल मजे के लिए ही की जाती है। 2 लोग बैठते हैं और 2 लोगों की तुलना करते हैं ताकि दर्शक देखें।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'ये दर्शकों के लिए ठीक होता है लेकिन, अगर आप किसी भी खिलाड़ी से पूछो। तो वो तुलना करने से खुश नहीं होगा। क्योंकि हर एक इंसान की अपनी अलग ताकत और अपनी अलग कमजोरी होती है। सब लोग अलग होते हैं तो आप तुलना कर भी कैसे सकते हो।'
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने चुने अपने 2 फेवरेट क्रिकेटर
मालूम हो कि, हाल ही में जब विराट कोहली ने टी-20 और वनडे की कप्तानी छोड़ी थी तब सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी बवाल खड़ा किया था। लोगों ने रोहित शर्मा को उनकी फिटनेस के लिए काफी ट्रोल भी किया था कि आप ऐसे इंसान को कप्तान बना रहे हो जो कभी फिट ही नहीं रहता है। बहरहाल जो भी हो रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अव्वल दर्जे के खिलाड़ी हैं और आंकड़ें खुद इस बात की गवाही भी देते हैं।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने बुजुर्ग नानी के साथ किया 'पुष्पा' गाने पर डांस
Published on:
29 Jan 2022 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
