
सही दिशा में बढ़ रही है भारतीय टीम, लेकिन चयन में बरतनी होगी सावधानी- जोंटी रोड्स
नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी जोंटी रोड्स का कहना है कि भारत के लिए खेलने की काबिलियत रखने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी भूमिका को बखूबी समझें, इसके लिए उन्हें लगातार अंदर-बाहर करने की जगह निरंतर मौका दिया जाना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी भी खेल चुके रोड्स ने इसुजू मोटर्स के नए एसयूवी के लांच के अवसर पर आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम सही दिशा में है, लेकिन खिलाड़ियों के चयन के लिए निरंतरता बनाए रखी जानी चाहिए क्योंकि इससे खिलाड़ी टीम में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को लेकर जागरूक होता है।
सही दिशा में बढ़ रही टीम
क्रिकेट में फील्डिंग को नई परिभाषा देने वाले रोड्स ने कहा, "अगर आप इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को देखें, तो वह निराशाजनक थी। हालांकि, टीम ने अच्छी वापसी करने की कोशिश की। मैं समझता हूं कि भारतीय टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। खिलाड़ियों को अंदर-बाहर किए जाने को लेकर थोड़ी आलोचनाएं हुई हैं। रोहित शर्मा टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। लोकेश राहुल हमेशा मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हालांकि, युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल रहा है और वे अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में टीम के चयन नें निरंतरता रखनी होगी ताकि खिलाड़ी अपनी भूमिका को लेकर जागरूक हो सकें।"
नए स्तर पर भारतीय टीम
उन्होंने कहा, "इसमें केवल कप्तान को ही नहीं, बल्कि अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों का सहयोग भी जरूरी है। कप्तान अकेले चिल्लाकर मैदान पर कुछ नहीं कर सकते। अगर सुरेश रैना फिट नहीं हैं, तो उन्हें टीम से हटाया जा सकता है फिर चाहे कितने भी वरिष्ठ हों। यो-यो टेस्ट में असफलता के कारण अंबाती रायडू भी टीम से बाहर रहे। यह दिलचस्प है क्योंकि अंबाती भले ही टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी न हों, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट में बेहद वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों का बाहर होना यह दर्शाता है कि कप्तान फील्डिंग को लेकर बेहद गंभीर हैं।
Published on:
23 Oct 2018 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
