
IND vs ENG: India's record at Lord's is a scary one (Photo: BCCI)
India vs England 3rd Test, Lords Record: इंग्लैंड और भारत के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट अपने अंतिम पड़ाव पर है। इंग्लैंड ने भारत को 193 रनों का मामूली लक्ष्य दिया है। लेकिन इंग्लिश गेंदबाज़ों की सधी हुई लाइन लेंथ के सामने यह स्कोर भी पहाड़ जैसा लगने लगा है और भारत ने मात्र 58 रन पर चार विकेट गवां दिये हैं।
इस रोमांचक मुक़ाबले का आखिरी दिन का खेल बचा हुआ है। भारत को आज जीत के लिए 135 रन चाहिए। वहीं इंग्लैंड को इस मैच पर कब्जा जमाने के लिए सिर्फ छह विकेट चटकाने है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 47 गेंदों में छह चौके की मदद से 33 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं।
भारत के लिए इस लक्ष्य को पाना आसान नहीं होगा। क्योंकि अगर लॉर्ड्स में टीम इंडिया के चेज़ के रिकॉर्ड पर नज़र डाली जाये तो यह बेहद खराब है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर 7 बार 190 से अधिक रनों का टारगेट चेज हुआ है, इसमें भारत का नाम नहीं है। टीम ने आखिरी बार 1986 में 136 रन का स्कोर चेज़ किया था। तब कपिल देव की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद पिछले 36 सालों में टीम ने कभी कोई स्कोर चेज़ नहीं किया है। जबकि इस दौरान टीम दो बार और लॉर्ड्स में जीत हासिल कर चुकी है।
लॉर्ड्स में चेज़ किए गए सबसे बड़े स्कोर
वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड - 344/1 का स्कोर चेज़ किया - 1984
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड - 282/3 का स्कोर चेज़ किया - 2004
दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया - 282/5 का स्कोर चेज़ किया - 2025 (WTC फ़ाइनल)
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड - 279/5 का स्कोर चेज़ किया - 2022
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड - 218/3 का स्कोर चेज़ किया - 1965
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज - 193/5 का स्कोर चेज़ किया - 2012
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज - 191/8 का स्कोर चेज़ किया - 2000
इस मैदान पर भारत ने 1932 में यहां पहला मैच खेला था। तब से लेकर अबतक टीम ने लॉर्ड्स में कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 14 बार टीम 200 या उससे कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। वहीं इनमें से तीन बार टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
भारत पिछली बार 2018 में यहां दोनों पारियों में 200 रन के अंदर सिमट गया था। टीम ने पहली पारी में मात्र 107 रन और दूसरी पारी में 130 रन बनाए थे। इसके अलावा यहां खेले गए 19 टेस्ट मैचों में से भारत ने केवल 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बाकी 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।
Published on:
14 Jul 2025 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
