
Ritika Sajdeh to Rohit Sharma: ICC Men's T20 World Cup 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को लेकर उनकी वाइफ रितिका ने बड़ा खुलासा किया है और पिछले कुछ दिनों के उनकी स्थिति के बारे में बताया है। भारतीय टीम पिछले साल 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई थी, उसके बाद रोहित शर्मा काफी निराश हुए थे। उनकी आंखों से आंसू भी छलके लेकिन उसका बदला उन्होंने सुपर 8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर ली। रोहित की पारी ऑस्ट्रेलिया पर अकेले भारी पड़ी और टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची।
सेमीफाइनल में भी रोहित शर्मा का विध्वंसक रूप देखने को मिला और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल डिफेंडिंग चैंपियंस को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड का खिताब दिलाया। इस जीत के बार रोहित शर्मा समेत पूरी भारतीय टीम भावुक नजर आई। हालांकि यही टीम 7 महीने पहले जब वनडे वर्ल्ड कप में हारी थी तो पूरे देश का सपना टूट गया था। उस दौर से लेकर चैंपियन बनने तक का सफर रोहित शर्मा का कैसा रहा, उस बारे में रितिका ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखकर बताया।
रितिका ने कहा, "रोहित, मैं जानती हूं कि यह आपके लिए कितना मायने रखता है। यह फॉर्मेट, यह कप, यह लोग, यह सफर और वो सब जिसको आपने हासिल करने के सपने देखे थे। मैं जानती हूं पिछले कुछ महीने आपके लिए कितने मुश्किल रहें हैं। इसने आपके दिल दिमाग और शरीर पर कितना असर डाला है। लेकिन आपको अपना सपना पूरा करते देखना अविश्वसनीय रूप से प्रेणनादायक था।"
Updated on:
01 Jul 2024 07:51 pm
Published on:
01 Jul 2024 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
