9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंग्लैंड दौरे के बाद इस भारतीय खिलाड़ी का करियर खत्म! सीरीज में बार-बार मिले मौके, लेकिन बुरी तरह हुआ फ्लॉप

Karun Nair Career End: इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर लगातार मिले मौको को भुना नहीं सके। करीब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले नायर के लगातार खराब प्रदर्शन से उनका टेस्ट करियर इंग्लैंड दौरे के बाद खत्म माना जा रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Aug 04, 2025

IND vs SA 2nd Test

भारतीय क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Karun Nair Test Career End: इंग्लैंड बनाम भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर खत्‍म हो गई है। इस दौरे के साथ करुण नायर करुण नायर का करियर भी खत्‍म होता नजर आ रहा है। उन्‍होंने करीब 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। उम्‍मीद थी कि वह तीन नंबर की भूमिका में खरे उतरेंगे, लेकिन वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और बुरी तरह से सीरीज फ्लॉप रहे। अब उन पर टीम इंडिया के सेलेक्टर्स कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। उन्‍हें इस सीरीज के चार मैचों में खिलाया गया, लेकिन वह कोई मौका नहीं भुना सके। लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले नायर का टेस्ट करियर इंग्लैंड दौरे के साथ ही खत्म माना जा रहा है। अब शायद ही उन्‍हें कभी टीम इंडिया के लिए कोई टेस्‍ट खेलने को मिले।

डाउन बदला, लेकिन फिर भी नहीं चले

लीड्स में खेले गए पहले टेस्‍ट में करुण नायर को छठे नंबर के बल्‍लेबाज के तौर पर खिलाया गया। पहली पारी में वह खाता खोलने में भी सफल नहीं हो सके तो दूसरी पारी में वह महज 20 रन बना पाए। उस मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। फिर दूसरे एजबेस्‍टन टेस्‍ट में साई सुदर्शन को बाहर कर उन्‍हें नंबर तीन पर आजमाया गया। जिसकी पहली पारी में वह 31 रन तो दूसरी पारी में सिर्फ 26 रन बनाकर चलते बने। उस मैच में शुभमन गिल ने अकेले ही 400 से अधिक रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।

लगातार 3 टेस्‍ट में फ्लॉप शो के बाद हुए बाहर

तीसरा टेस्‍ट लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसमें नायर ने नंबर तीन पर खेलते हुए पहली पारी में 40 रन और दूसरी पारी में महज 14 रन ही बनाए। लगातार तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद उन्‍हें चौथे टेस्‍ट से बाहर का रास्‍ता दिखाते हुए फिर से साई सुदर्शन को मौका दिया गया, जिन्‍होंने पहली पारी में 60 तो दूसरी पारी में शून्‍य बनाया।

आखिरी टेस्‍ट में भी मिला मौका, लेकिन फिर रहे नाकाम

लंदन के ओवल में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्‍ट में करुण नायर का डाउन बदलकर नंबर पांच पर आजमाया गया। इस मैच की पहली पारी में उन्‍होंने 57 रन बनाए तो दूसरी पारी में महज 17 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह सीरीज के चार मैचों की 8 पारियों में वह 25.62 के औसत से सिर्फ 205 रन ही बना सके। इस बेहद साधारण प्रदर्शन को देख अब उनका अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट करियर खत्‍म माना जा रहा है।