
भारतीय क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: एक्स@/BCCI)
Karun Nair Test Career End: इंग्लैंड बनाम भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई है। इस दौरे के साथ करुण नायर करुण नायर का करियर भी खत्म होता नजर आ रहा है। उन्होंने करीब 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। उम्मीद थी कि वह तीन नंबर की भूमिका में खरे उतरेंगे, लेकिन वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और बुरी तरह से सीरीज फ्लॉप रहे। अब उन पर टीम इंडिया के सेलेक्टर्स कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। उन्हें इस सीरीज के चार मैचों में खिलाया गया, लेकिन वह कोई मौका नहीं भुना सके। लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले नायर का टेस्ट करियर इंग्लैंड दौरे के साथ ही खत्म माना जा रहा है। अब शायद ही उन्हें कभी टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट खेलने को मिले।
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में करुण नायर को छठे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर खिलाया गया। पहली पारी में वह खाता खोलने में भी सफल नहीं हो सके तो दूसरी पारी में वह महज 20 रन बना पाए। उस मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। फिर दूसरे एजबेस्टन टेस्ट में साई सुदर्शन को बाहर कर उन्हें नंबर तीन पर आजमाया गया। जिसकी पहली पारी में वह 31 रन तो दूसरी पारी में सिर्फ 26 रन बनाकर चलते बने। उस मैच में शुभमन गिल ने अकेले ही 400 से अधिक रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।
तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसमें नायर ने नंबर तीन पर खेलते हुए पहली पारी में 40 रन और दूसरी पारी में महज 14 रन ही बनाए। लगातार तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखाते हुए फिर से साई सुदर्शन को मौका दिया गया, जिन्होंने पहली पारी में 60 तो दूसरी पारी में शून्य बनाया।
लंदन के ओवल में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट में करुण नायर का डाउन बदलकर नंबर पांच पर आजमाया गया। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 57 रन बनाए तो दूसरी पारी में महज 17 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह सीरीज के चार मैचों की 8 पारियों में वह 25.62 के औसत से सिर्फ 205 रन ही बना सके। इस बेहद साधारण प्रदर्शन को देख अब उनका अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर खत्म माना जा रहा है।
Updated on:
05 Aug 2025 07:41 am
Published on:
04 Aug 2025 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
