27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

- श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को आराम दिया गया है - ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित टीम का हिस्सा होंगे

2 min read
Google source verification
dhawan_and_bumrah.jpg

नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए साल 2019 का अंत बहुत ही शानदार रहा है। साल के आखिरी महीने में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 और वनडे सीरीज दोनों में ही मात दे दी। अब 2020 का आगाज होते भी टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है। सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

रोहित और शमी को आराम

जैसा कि पहले से माना जा रहा था कि रोहित को श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया जा सकता है, ठीक वैसा ही हुआ। रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी चयनकर्ताओं ने आराम दिया है।

धवन और बुमराह की टीम में वापसी

वहीं भारतीय टीम के मैच विनर और दुनिया के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टी20 और वनडे टीम में वापसी हुई है। शिखर धवन को भी टी20 और वनडे टीम में चुना गया है। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले 5 महीने से क्रिकेट से दूर थे। बुमराह को कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर था जिसकी वजह से वह क्रिकेट से दूर रहे। इसके अलावा शिखर धवन भी चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे।

दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी टीम का हिस्सा

इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा रहे दीपक चाहर भी टी20 और वनडे दोनों टीमों से बाहर है। माना जा रहा है कि दीपक चाहर चोट की वजह से इस टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। उनकी जगह नवदीप सैनी को टी20 और वनडे दोनों के लिए टीम में चुना गया है।

धोनी की नहीं हुई वापसी

इस टीम के ऐलान के साथ उन अटकलों पर भी विराम लग गया, जिसमें कहा जा रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर वापसी कर सकते हैं। धोनी ना तो श्रीलंका के खिलाफ टीम का हिस्सा हैं और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए। धोनी की जगह ऋषभ पंत को ही टी20 और वनडे टीम में बरकरार रखा है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, संजू सैमसन, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम