30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, ये बड़ा बदलाव है संभव

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 10 अक्टूबर से होगा। इससे पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

2 min read
Google source verification
virat_kohli.jpg

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को होगा। भारत के दौरे पर आ चुकी अफ्रीकी टीम पहले भारत से टी20 सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज 15 सितंबर से हो रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 15 तारीख को धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके बाद 10 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।

टेस्ट टीम से कट सकता है केएल राहुल का पत्ता, ये तीन खिलाड़ी जगह लेने को बैठे हैं तैयार

केएल राहुल की जगह रोहित की हो सकती है एंट्री

दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज कर दिया जाएगा। सबसे ज्यादा नजरें अगर किसी पर हैं तो वे केएल राहुल पर हैं। केएल राहुल का टेस्ट फॉर्मेट में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। माना जा रहा है कि केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा को टीम में एंट्री मिल सकती है। वहीं रोहित के साथ दूसरे ओपनर के लिए किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है, जिसके लिए शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन और मयंक अग्रवाल का नाम चल रहा है। हालांकि मयंक ने वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था तो हो सकता है चयनकर्ता उन्हें ही मौका दें।

धर्मशाला में 2 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच, गिना जाता है दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में

पिछले एक साल से टेस्ट में फ्लॉप हैं केएल राहुल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा तो थे, लेकिन वो दो टेस्ट मैचों में से किसी में भी नहीं खेल पाए थे और रोहित को मौका दिए जाने की एक वजह केएल राहुल की फॉर्म भी है। केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चारों पारियों में फ्लॉप रहे थे। इतना ही नहीं 2018 से केएल राहुल ने टेस्ट मैचों में 20 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें वो 50+ का स्कोर बनाने में सिर्फ दो बार सफल हुए हैं।

अब देखना होगा कि चयनकर्ता केएल राहुल को और मौके देते हैं या फिर वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह दी जा सकती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं दूसरा टेस्ट 19 अक्टूबर से खेला जाएगा।