15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup के सेमीफाइनल में सातवीं बार पहुंचा भारत, जानिए अभी तक के Semifinals के नतीजे

भारत (India) ने World cup 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अंक तालिका में टीम इंडिया 11 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

2 min read
Google source verification
Indian Team

बर्मिंघम।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) के खिताब से भारतीय टीम अब सिर्फ 2 कदम की दूरी पर है। मंगलवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सातवीं बार भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है, जिसमें दो बार तो टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। अब एक बार फिर से भारतीय फैंस टीम इंडिया के लिए दुआ कर रहे हैं कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम विश्व कप पर कब्जा करे, जिससे वो अब सिर्फ 2 कदम दूर है।

कब-कब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई है जगह और क्या रहा नतीजा-:

1983 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम 1983 वर्ल्ड कप में पहली बार नॉक आउट राउंड को पार कर सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उसने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी और फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

WC19: रोहित ने 15 पारियों में ही कर दिया वो कमाल जो पोटिंग ने 42 और संगकारा ने 35 में किया

1987 वर्ल्ड कप

भारत ने लगातार दूसरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 1987 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड हुआ था, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात देकर विश्व कप का खिताब जीत लिया था।

1996 वर्ल्ड कप

1992 वर्ल्ड कप में लीग मैचों में ही बाहर होने के बाद भारतीय टीम ने 1996 विश्व कप में फिर से सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा था। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से हुआ था, लेकिन यहां श्रीलंका ने भारत को हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला विश्व कप जीता था।

भारत बनाम बांग्लादेश: रोहित शर्मा ने अपने ही रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, इस मामले में की सचिन की बराबरी

2003 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम एकबार फिर 2003 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने केन्या को हराया था और फाइनल में स्थान पक्का किया था। फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जहां उसे 125 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

2011 वर्ल्ड कप

विश्व कप 1983 के बाद ये दूसरा मौका था, जब भारतीय टीम ना सिर्फ विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, बल्कि खिताब पर भी कब्जा किया था। 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था। पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता।

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज धनंजय डी सिल्वा का दावा, आखिरी मैच में भारत को हराएंगे

2015 विश्व कप

भारतीय टीम ने 2015 वर्ल्ड कप के भी सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।