
Indian Team
बर्मिंघम।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया चार विकेटकीपर के साथ उतरी है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भारतीय टीम चार विकेटकीपर के साथ मैदान पर उतरी है।
भुवनेश्वर कुमार की हुई वापसी
कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। विराट कोहली ने तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो गई है। उन्हें कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं केदार जाधव को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिला है। दिनेश कार्तिक अपने करियर में विश्व कप का पहला मैच खेल रहे हैं।
ये चार विकेटकीपर उतरे मैदान पर
विराट कोहली ने आज प्लेइंग इलेवन में चार विकेटकीपरों को शामिल किया है। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और केएल राहुल का नाम शामिल है। आपको बता दें कि तीन विकेटकीपर तो पिछले मैच में भी खेले थे, लेकिन आज दिनेश कार्तिक को केदार जाधव की जगह टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि केदार जाधव लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ भी धोनी के साथ उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी। वहीं विराट कोहली ने गेंदबाजी भी उनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया।
दिनेश कार्तिक खेलेंगे विश्व कप का पहला मैच
ये सुनकर हैरानी तो जरूर हो रही है कि दिनेश कार्तिक अपने करियर में वर्ल्ड कप का पहला मैच खेल रहे हैं। इससे पहले दिनेश कार्तिक 2007 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। उस वक्त एमएस धोनी को सभी मैचों में बतौर विकेटकीपर इस्तेमाल किया था। बता दें कि दिनेश कार्तिक धोनी से भी पहले अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं।
Updated on:
02 Jul 2019 03:21 pm
Published on:
02 Jul 2019 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
