
Team India For Zimbabwe T20 Series 2024: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच में जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप खेलने आए खिलाड़ियों में से सिर्फ दो खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया है, बाकि 13 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव को बड़ा झटका लगा है। चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी है तो रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे को पहली बार टीम में चुना गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी और इस टीम में सिर्फ संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ही ऐसे दो खिलाड़ी शामिल हैं, जो वर्ल्ड कप 2024 की टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया 6 से 14 जुलाई के बीच जिम्बाब्वे के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मैच हरारे में 6 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 7 को दूसरा, 10 को तीसरा, 13 को चौथा और 14 को पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज पर युवाओं को मौका दिया गया है।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।
Updated on:
24 Jun 2024 07:51 pm
Published on:
24 Jun 2024 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
