19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केपटाउन टेस्ट से पहले माइंडगेम शुरू, अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने कसा टीम इंडिया पर तंज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच शुक्रवार से केपटाउन में शुरू होना है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले दोनों ओर से माइंडगेम की शुरुआत हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
philander

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच जनवरी से शुरू होने वाले सीरीज से पहले ही माइंडगेम की शुरुआत हो चुकी है। केपटाउन में शुक्रवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट से एक दिन पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्टार तेज गेंदबाज ने वेर्नान फिलेंडर ने भारतीय तैयारियों पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय टीम ने अपने अधिकतर मैच अपने घऱ में खेले है। यहां दक्षिण अफ्रीका में बिल्कुल अलग तरह की परिस्थिति है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वे यहां दक्षिण अफ्रीका में कैसा खेलते हैं। फिलेंडर ने आगे कहा कि भारतीय तैयारियों को देखने के लिए हमें पहले टेस्ट तक का इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट न्यूलैंड्स में होना है। यहां पर अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा है। अफ्रीकी टीम इस मैदान पर खेले गए 15 टेस्टों में से केवल एक मैच में हार झेली है।

2015 की हार काफी अलग थी
फिलेंडर ने साल 2015 की सीरीज का भी जिक्र किया। बता दें कि 2015 में अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर आई थी। जहां उसे 3-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। फिलेंडर ने कहा कि यह सीरीज भारत को बिलकुल अलग तरह की चुनौती पेश करेगी। फिलेंडर ने कहा कि हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं। 2015 में वहां जाकर हारना काफी अलग था, लेकिन हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपने घर में शानदार खेल खेलेंगे।

कोहली के लिए कोई खास तैयारी नहीं
फिलेंडर ने कहा कि वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। फिलेंडर ने आगे कहा कि हम बल्ले और गेंद की क्रिकेट खेलना चाहते हैं न कि नामों की। हमें विराट को आउट करना ही होगा वैसे ही जैसे कि हमें बाकी के नौ या दस खिलाड़ियों को करना होगा।

अपना सर्वश्रेष्ठ खेलने की चाहत- मुरली विजय
वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा कि इस दौरे पर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। विजय ने अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं बस मैदान पर जाना चाहता हूं और जो भी सामने आए, उसका सामना करना चाहता हूं। मैं बस अपना 'ए' गेम खेलना चाहता हूं और अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, "मैं ज्यादा नहीं सोचना चाहता कि आने वाले दिनों में क्या होगा। मैं बस अपने आप को तैयार करना चाहता हूं और आत्मविश्वास के साथ जाना चाहता हूं जिसमें इस समय मैं हूं।"

स्पिनरों की भूमिका होगी अहम
दक्षिण अफ्रीका के हालात तेज गेंदबाजों के अनुकूल हैं लेकिन विजय का मानना है कि स्पिनरों का रोल भी यहां काफी अहम है। उन्होंने कहा, "यह हकीकत में काफी अहम रोल है क्योंकि इससे तेज गेंदबाजों को भी सहयोग मिलता है। अगर आप मैच में स्पिन गेंदबाजों को खिलाते हैं तो वे कुछ विकेट निकालकर बड़ा रोल अदा कर सकते हैं।" विजय ने कहा कि इस बार वह पिछली बार की अपेक्षा अच्छी तरह तैयारी करके आए हैं।

काफी हरी है केपटाउन की पिच
पिच के बारे में विजय ने कहा, "यह काफी हरी है। मैं नहीं जानता कि यह पहले दिन किस तरह का व्यवहार करेगी। एक सलामी बल्लेबाज के लिए, स्विंग का सामना बाउंस के मुकाबले अधिक मुश्किल होता है। निजी तौर पर मुझे लगता है कि मैं बाउंस से निपट लूंगा लेकिन अगर गेंद स्विंग हो रही हो तो किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होती है।"


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग