7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजू सैमसन IPL 2025 में खेलेंगे या होंगे बाहर? उनकी फिटनेस को लेकर आया यह अपडेट

Sanju Samson: संजू सैमसन को चोट इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 के दौरान लगी थी, जब जोफ्रा आर्चर की गेंद उनकी अंगुली पर जा लगी थी।

2 min read
Google source verification

Sanju Samson

Sanju Samson Injury Update: भारतीय बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की बीते मंगलवार को अंगुली की सर्जरी हुई है। ऐसे में IPL 2025 से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है। संजू सैमसन को रिकवर होने में एक महीने के समय लगने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में उनके पास IPL 2025 के लिए तैयार रहने का पर्याप्त समय होगा।

आईपीएल 21 मार्च से शुरू हो सकता है। सैमसन को यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 के दौरान लगी थी, जब जोफ्रा आर्चर की गेंद उनकी अंगुली पर जा लगी थी। इस चोट के चलते सैमसन की जगह पर ध्रुव जुरेल ने मैच में विकेटकीपिंग की थी। जुरेल ने उस मैच में तीन कैच लपके थे और भारत को 150 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई थी।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद में जमकर बोलता है शुभमन गिल का बल्ला, 7वां शतक जड़ते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

इस चोट के चलते सैमसन 8 फरवरी से शुरू हुए केरल और जम्मू-कश्मीर के रणजी ट्रॉफ़ी के क्वार्टर-फाइनल मैच में भी नहीं खेल पाए। सैमसन के लिए टी-20 सीरीज अच्छी नहीं रही थी और पांच मैच में वह 10.20 की औसत और 118.60 के स्ट्राइक रेट से 51 रन ही बना पाए थे।

संजू सैमसन ने पिछली बार वनडे दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उन्होंने शतक भी लगाया था। 2024 में उतने वनडे नहीं थे, लेकिन उन्हें अभ्यास शिविर में शामिल ना होने के चलते केरल के विजय हजारे ट्रॉफी की टीम से बाहर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल ने शतक ठोक हाशिम अमला को पीछ छोड़ा, बनाया यह रिकॉर्ड

सैमसन को आगे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करनी है। उनकी कप्तानी में पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में प्रवेश किया था, लेकिन दूसरे क्वालीफायर में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार मिली थी।