
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घटिया प्रदर्शन के लिए पूर्व चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने पूर्व पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को जिम्मेदार बताया है। बता दें कि जका अशरफ को जुलाई 2023 में ही पीसीबी प्रमुख बनाया गया था और पिछले दिनों ही वह अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं, इंजमाम उल हक को वर्ल्ड कप बाद हितों के टकराव के आरोप में पद से हटा दिया था। अक्सर शांत रहने वाले इंजमाम ने अब जाकर अपनी भड़ास निकाली है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा है?
इंजमाम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर कहा कि क्या आप खिलाड़ियों की मानसिकता की कल्पना कर सकते हैं, जब वह भारत में वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट के दौरान सुनें कि पीसीबी अध्यक्ष कहते हैं कि टीम का चयन बोर्ड ने नहीं, बल्कि मुख्य सेलेक्टर और कप्तान ने किया था। इंजमाम ने वर्ल्ड कप में कुछ मैच हारने के बाद जका के आदेश पर पीसीबी की प्रेस रिलीज का जिक्र किया, जिसमें चयनित टीम को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था और टूर्नामेंट के बाद कप्तान बाबर आजम को बर्खास्त करने का संकेत दिया था।
'मुझे अभी भी अपने खिलाफ हुई जांच का इंतजार'
इंजमाम ने आगे कहा कि उस समय खिलाड़ियों के दिमाग में क्या चल रहा होगा? जब वे सुनेंगे कि चीफ सेलेक्टर के खिलाफ भी जांच समिति गठित कर गई है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। ऐसा कहां होता है? मैं अब भी उस रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं, जो इस जांच के लिए बनाई थी कि चीफ सेलेक्टर रहते हुए मैंने हितों का टकराव किया या नहीं।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- सीरीज तो भारत ही जीतेगा, क्योंकि...
'बाबर आजम जैसे खिलाड़ी पर बनाया दबाव'
इंजमाम ने कहा कि हर किसी को अंदाजा था कि जका के अधीन प्रबंधन कैसा था? उन्होंने कहा कि बदलावों ने टीम के प्रदर्शन को बुरी तरह से प्रभावित किया और वे बाबर आजम जैसे खिलाड़ी पर दबाव बना सकते हैं तो अन्य खिलाड़ी क्या सोचेंगे? हमारी टीम विश्व कप में संघर्षरत थी और आत्मविश्वास की आवश्यकता थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें : 11 साल से अभेद है टीम इंडिया, घर में लगातार सर्वाधिक टेस्ट सीरीज जीतने में नंबर-1
Published on:
22 Jan 2024 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
