
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स विवादों के चलते अपना घर बदल जाने के बाद शुक्रवार को नये घरेलू मैदान पुणे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले के लिये उतरेगी। जहां कप्तान महेंद्र सिहं धोनी के लिये टीम का विजयी आगाज चुनौती होगा। आईपीएल टी 20 का दो बार खिताब जीत चुकी चेन्नई तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद चौथे नंबर पर है। लेकिन चेन्नई का घरेलू मैदान बदल जाने से टीम के सामने अब पुणे में घरेलू मैचों को खेलना और यहां की नयी परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालना एक और चुनौती की तरह है।
फैंस की टोली पहुंच रही है पुणे -
भ्रष्टाचार विवाद के कारण दो वर्ष के निलंबन के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने 11वें संस्करण में एकमात्र मैच ही घरेलू चेपक स्टेडियम में खेला और राज्य में कावेरी विवाद के कारण अब बाकी के सभी घरेलू मैच वह पुणे में ही खेलेगी। हालांकि एक बात अच्छी है कि उसे पुणे में भी अपने घरेलू समर्थकों की कमी महसूस नहीं होगी। चेन्नई के करीब 1000 प्रशंसकों की येलो ब्रिगेड ट्रेन से पुणे पहुंच रही है और पुणे को अपने रंग में रंगने के लिये तैयार है।
धोनी के खेलने पर संशय-
चेन्नई को पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों करीबी मैच में चार रन से हार झेलनी पड़ी थी। चेन्नई ने अभी तक टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में वह अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद लक्ष्य से मात्र चार रन ही पिछड़ गयी थी और 198 के लक्ष्य के सामने पांच विकेट पर 193 रन बनाकर मैच गंवा बैठी। इस मुकाबले में भी हमेशा की तरह सर्वश्रेष्ठ फिनिशर और कप्तान धोनी की अहम भूमिका रही जिन्होंने 44 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के उड़ाते हुये नाबाद 79 रन की लाजवाब पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में धोनी के खेलने पर संशय है।
राजस्थान को दिखाया होग अपना दम -
राजस्थान के प्रदर्शन को देखें तो वह भी अपने चार मैचों में मात्र दो ही जीत सकी है। वह भी चेन्नई की ही तरह दो वर्ष बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही है और कप्तान रहाणे के नेतृत्व में उसने अपना पिछला मैच घरेलू जयपुर मैदान पर कोलकाता के खिलाफ सात विकेट से हारा था। राजस्थान के लिये भी फिलहाल गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में बेहतर प्रदर्शन चुनौती बना हुआ है। बल्लेबाजी में रहाणे, युवा संजू सैमसन, डी आर्की शॉर्ट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स उसके अच्छे खिलाड़ी हैं तो गेंदबाजों में कृष्णप्पा गौतम, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट अच्छे खिलाड़ी हैं।
Published on:
19 Apr 2018 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
