22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जडेजा ने IPL में बनाया ऐसा अनोखा रिकॉर्ड, वाटसन और पोलार्ड की सूची में हुए शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल (IPL) में विकेट लेने और रन बनाने के मामले में रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में शेन वाटसन, जैक्स कैलिस और केरन पोलार्ड भी शामिल हैं....

less than 1 minute read
Google source verification
ravindra_jadeja.jpg

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले और 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ( Jadeja) ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेले गए मैच में 35 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 2 सिक्स और पांच चौके मारे थे।

IPL 2020: राहुल तेवतिया के प्रदर्शन से खुश हुए विराट कोहली, दिया ये अनमोल तोहफा

इसके अलावा जडेजा लीग में 2000 रन बनाने वाले और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। इस मामले में वो शेन वाटसन, केरन पोलार्ड, जैक्स कैलिस की सूची में शामिल हो गए हैं।

MI vs SRH Match Prediction : सुपर संडे के दोनों मैच होंगे सुपर, यह खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख

जडेजा ने एक बयान में कहा, आईपीएल इतिहास में यह दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाला पहला क्रिकेटर बनने की मुझे खुशी है। यह मुझे और ज्यादा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी। मुझे उम्मीद है कि मेरा परिवार और क्रिकेट को पसंद करने वाले दर्शकों को मेरे ऊपर गर्व होगा।

RCB vs RR: IPL 2020 में तीसरी जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ने कही यह बड़ी बात

31 साल के जडेजा ने आईपीएल में अभी तक कुल 176 मैच खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने 106, गुजरात लायंस के साथ 27, कोच्चि टस्कर्स के साथ 14 और राजस्थान रॉयल्स के साथ 27 मैच खेले हैं।