21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018: जानिए IPL ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखे शब्द का मतलब

आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में कुछ शब्द लिखा हुआ है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
IPl Trophy

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल पिछले 10 सालों से क्रिकेट प्रेमियों का पहला प्यार बन चुका है। क्रिकेट के इस डबल डोज को लेकर लोगों की दीवानगी 11वें सीजन में भी जारी है। बता दें कि जब 2008 में इस टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी तो उस समय किसी ने ये सोचा नहीं था कि यह टूर्नामेंट भारत में हर साल त्योहार की तरह मनाया जाएगा। इन सब से अलग आईपीएल एक और चीज से और खास बन हुआ है और वह है आईपीएल ट्रॉफी पर लिखा संस्कृत का शब्द।

ट्रॉफी पर लिखा है ये संस्कृत शब्द

हर साल आईपीएल शुरू होने के बाद फैंस अन्त में आईपीएल ट्रॉफी को अपनी पसंदीदा टीम के हाथों में देखना चाहते हैं। क्योंकि ये ट्रॉफी बेहद खास है और उससे भी खास है इस ट्रॉफी पर लिखा संदेश। आईपीएल की गोल्डन ट्रॉफी पर अंग्रेजी लिपी में संस्कृत में कुछ लिखा गया है। इस पर अंग्रेजी शब्दों में लिखा है- 'यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति'। इस शब्द का मतलब होता है 'जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है या फिर जहां प्रतिभा अवसर प्राप्त करती है।'

IPL 2018 से जुड़े कुछ हैरान कर देने वाले आंकड़े जिन्हें आपने कहीं नहीं पढ़ा

दुनिया भर के खिलाड़ी एक साथ

आपको बता दें कि आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां दुनियाभर के खिलाड़ी एक साथ अपना दम खम दिखाते है। एक टीम की तरह खेलते हैं। वहीं इसी मंच से भारतीय क्रिकेट टीम को कई ऐसे खिलाड़ी मिले हैं जो आज भारत का नाम बना रहे हैं। इन नामों में गोंदबाद आर. अश्विन, जसप्रीत बुमरा और बल्लेबाज शिखर धवन शामिल हैं।

हैदराबाद: मौलवी पर लगा 6 मासूमों के साथ यौन शोषण का आरोप, गिरफ्तार

चढ़ती खुमारी

लोगों में आईपीएल के प्रति चढ़ती खुमारी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि आईपीएल मैच देखने के लिए लोग पहले से ही इसके टिकट बुक करा लेते हैं तो कुछ लोग मैच के शुरू होते ही ऐसे टीवी से चिपके रहते हैं जैसे उनकी कोई लॉटरी लगने वाली हो।