17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मयंक मार्कंडेय ने खोला मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का राज, कहा – सचिन का साथ होना बड़ी बात

मुंबई इंडियंस के युवा लेग स्पिनर मयंक मार्यंकेड ने अपने करियर के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने टीम के ड्रेसिंग रूम का राज भी बताया।

2 min read
Google source verification
mayank

मयंक मार्कंडेय ने खोला मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का राज, कहा - सचिन का साथ होना बड़ी बात

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11 सीजन का सफर अब थमने ही वाला है। इस सीजन का सकेंड लास्ट मैच आज कोलकाता में खेला जाना है। उसके बाद रविवार को मुंबई में फाइनल मैच खेला जाएगा। तीन बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस इस बार प्ले ऑफ में तो नहीं पहुंच सकी, लेकिन इस टीम के कई क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल खूब जीता। नए उदीयमान क्रिकेटरों की इस लिस्ट में मु्ंबई इंडियंस के मयंक मार्कंडेय का नाम भी शामिल है। मयंक ने सीजन के पहले मैच में भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए बड़ा नाम कमाया था। अब आईपीएल में टीम का सफर समाप्त होने के बाद वे अपने घर पंजाब वापस आ चुके है। इसी बीच उन्होंने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कई टीम से जुड़ी हुई कई अहम जानकारियां साझा की।

इस बात से काफी प्रेरित हुए मयंक-
मयंक ने इस बातचीत में सचिन तेंदुलकर और मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम के अंदर के राजों को भी उजागर किया। बता दें कि सचिन मुंबई इंडियंस के मेंटॉर हैं। मयंक ने इसी साल मुंबई की ओर से आईपीएल में डेब्यू की थी। मंयक का कहना है कि सचिन का ड्रेसिंग में रूम में होना उनके लिए बड़ी बात थी, जिससे वह काफी प्रेरित हुए।

ये था मयंक के लिए सबसे अच्छा दिन-
मयंक ने आगे कहा कि मैं सचिन का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। उनका ड्रेसिंग रूम में होना ही मेरे लिए बड़ी बात थी। मैं उनसे पहले कभी नहीं मिला था तो जब मैंने उनको पहली बार देखा वो मेरा सबसे अच्छा दिन था। उन्होंने मुझे प्रेरित करने वाली बातें कहीं, जिससे मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने में मदद मिली।

मुंबई का पारस मणि-
आईपीएल-11 वें सीजन का पहला मैच मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था और इसी मैच से मयंक ने आईपीएल में पदार्पण किया था और तब से वह अपनी फिरकी से काफी लोगों को प्रभावित कर चुके हैं। मयंक की लेग स्पिन का प्रभाव इतना था कि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे गए अपने एक लेख में लिखा था कि 'मुंबई के पास मयंक के रूप पारस मणि' है।

कई दिग्गजों की थी नजर-
मयंक से जब पूछा गया कि इतने दिग्गज खिलाड़ी से तरीफ सुनना कितना प्ररेणादायक है? इस पर मयंक ने कहा कि अपनी टीम के साथियों, प्रशिक्षकों और सर विवियन रिचर्ड्स जैसे लोगों से तारीफ सुनना हमेशा से अच्छा लगता है। इससे मेरे जैसे युवा खिलाड़ी का उत्साह बढ़ता है, लेकिन समय के साथ मैंने यह सीखा है कि अब जबकि दिग्गजों की नजरें मुझ पर हैं और क्रिकेट को चाहने वाले लोग भी मेरी तरफ देख रहे है तो मुझे इसके बहाव में नहीं बहना है।

सहयोगी स्टाफ ने की मदद -
20 साल के इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि मुंबई इंडियंस के सहयोगी स्टाफ ने मेरी काफी मदद की है। जब अनुभव की बात आती है तो हमारा ड्रेसिंग रूम सर्वश्रेष्ठ है। वह इस तरह की परिस्थतियों में रहे हैं और जानते हैं कि मैदान के अंदर और बाहर हालात से कैसे निपटा जाता है। मयंक ने आगे के प्लान पर बताया कि अब उनकी कोशिश रणजी में बेहतर प्रदर्शन करना है।