
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को आसानी से छह विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया जिसे पंजाब ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसे काफी व्यूज मिले हैं। इसमें कृष्णप्पा गौथम और जोफरा आर्चर किसी बात पर झगड़ते दिखाई दे रहे हैं।
देखिए क्या हुआ गौथम और जोफरा के बीच
राजस्थान रॉयल्स इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि कृष्णप्पा गौथम और जोफरा आर्चर में कुस्ती हो रही है। यह वीडियो कल मैच से पहले का है जिसमे कृष्णप्पा ने जोफरा को उठा कर पटक दिया था।
गौथम और जोफरा का मैच में प्रदर्शन
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की इसमें गौथम ने 3 गेंदों में 5 रन बनाए वहीं जोफरा 0 रन पर आउट हो गए। गेंदबाजी में गौथम ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया था। जोफरा ने 3.4 ओवरों में 43 रन देकर 1 विकेट झटका था।
राहुल के दम पर KXIP ने जीता मैच
पंजाब की नौ मैचों में यह छठी जीत है और अब उसके 12 अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से राजस्थान के लिए अब प्लेआफ की राह बहुत मुश्किल हो गई है। राजस्थान से मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 23 के स्कोर पर क्रिस गेल (8) और 27 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (2) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद राहुल ने करुण नायर (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। नायर का विकेट 79 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 23 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए। पंजाब ने 87 के स्कोर पर अक्षर पटेल (4) के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया। राहुल ने 54 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए। स्टोयनिस ने 16 गेंदों पर महत्वपूर्ण दो चौके और एक SIX लगाया। राजस्थान के लिए कृषणप्पा गौतम ने 18 रन पर एक, जोफरा आर्चर ने 43 रन पर एक, बेन स्टोक्स ने 22 रन पर एक और अनुरीत सिह ने 20 रन पर एक विकेट हासिल किए।
मुजीब ने राजस्थान को 152 रन पर रोका था
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की शुरूआत ठीक नहीं रही और उसने 3.4 ओवर में 35 रन के अंदर ही डार्सी शॉर्ट (2) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद जोस बटलर (51) ने संजू सैमसन (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। संजू का विकेट 84 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 23 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। राजस्थान ने 100 के स्कोर पर बेन स्टोक्स (12) के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया। इसके छह रन बाद ही बटलर और अगली ही गेंद पर जोफरा आर्चर (0) भी चलते बने। बटलर ने 39 गेंदों पर सात चौके की मदद से 51 रन बनाए। बटलर का सीजन में यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। मुजीब उर रहमान (3/27) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के सटीक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने राजस्थान को नौ विकेट पर 152 रन पर रोक दिया।
Published on:
07 May 2018 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
